दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है. भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50,20,359 हो गई है. इसमें से 39,42,360 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है जबकि 82,066 मरीजों की जान का चुकी है. देश में अभी 9,95,933 एक्टिव है जिनका इलाज चल रहा है.


पिछले 24 घंटे में 90,123 नए मामले सामने आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ज्यादातर नए मामले पांच राज्यों से है. ये राज्य है महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु. सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20,482 मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में 8,846, कर्नाटक में 7,576, उत्तर प्रदेश में 6,841 और तमिलनाडु में 5,697 मामले सामने आए हैं.


इस तरह तरह पिछले 24 घंटो में 1290 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जिसमें ज्यादातर मौतों भी इन्हीं पांच राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र में 515, उत्तर प्रदेश में 113, कर्नाटक में 97, आंध्र प्रदेश में 69 और तमिलनाडु में 68 मौतें हुई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी इन्हीं पांचों राज्यों में है. हालांकि राहत की बात ये भी है की इन पांच राज्यों में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीज महाराष्ट्र से है. महाराष्ट्र में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 19,423 मरीज ठीक हुए है, वहीं आंध्र प्रदेश में 9,628 , कर्नाटका में 7,406 मरीज पूरी तरह ठीक हुए है.


इस बीच एक बड़ी राहत की बात है की भारत में लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों संख्या बढ़ रही है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले और एक्टिव केस जिनका इलाज जारी है के बीच 29 लाख से ज्यादा का अंतर हो गया है. पिछले 24 घंटो में 82,961 मरीज ठीक हुए. देश में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 78.52%. वहीं मृत्यु दर 1.63% है.


यह भी पढ़ें.


संसद में सरकार ने कहा- पिछले 6 महीनों में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ की सूचना नहीं