आए दिन गुजरात में शेरों की मौत की खबरें आती रहती है लेकिन इस बीच गुजरात के जंगलों से एक अच्छी खबर है. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक गुजरात के जंगलों में शेरों की संख्या 700 को पार कर गई है. शेर की आबादी में करीब 6 से 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. टीओआई में छपी खबर के मुताबिक वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूनम अवलोकन (पूर्णिमा के दौरान शेरों का अवलोकन) अभियान के दौरान  गुजरात में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई. 


पिछले साल 29 प्रतिशत की वृद्धि
अधिकारी ने बताया कि गुजरात में कुल शेरों की आधिकारिक संख्या 710 से 730 के बीच है. 2020 की जनगणना में गुजरात में शेरों की संख्या 674 दर्ज की गई थी. 2019 की तुलना में इस संख्या में रिकॉर्ड 28.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इससे पहले 2015 में भी गुजरात में शेरों की संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. गुजरात में 2015 में कुल 523 शेर थे जो अब बढ़कर 710 तक हो गए. 


गुजरात में शेरों के मौत का आंकड़ा भी कम नहीं
पिछले दिनों गुजरात विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 के बीच विभिन्न् कारणों से 313 शेरों की मौत हुई. इनमें 152 शावक हैं. 2018 में गिर अभयारण्य में कैनाइन डिस्टेंपर जैसे घातक वायरस की चपेट में आने से 23 शेरों की मौत हुई थी. वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में 154 और वर्ष 2020 में 159 शेरों की मौत हुई है. इनमें 71 शेर, 90 शेरनियां और 152 शावक शामिल हैं.   


ये भी पढ़ें-


कश्मीर में धर्मांतरण मामले में नया मोड़, एक पीड़िता की कराई गई शादी, बाकी दो लड़कियों ने कहा- अपनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तित


Covid Vaccine: कोरोना से जंग में देश को मिली 4 वैक्सीन, स्पूतनिक के बाद अब मॉडर्ना की वैक्सीन को भी मिली मंजूरी