Corona Vaccine: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आज टीकाकरण कार्यक्रम ने एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. दिल्ली में टीकाकरण के लिए पात्र आबादी में करीब 50% लोगों को कोरोना के टीके की कम से कम 1 डोज लगाई जा चुकी है. दिल्ली में अब तक 1 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी दी.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने टीकाकरण कार्यक्रम में एक अहम माइलस्टोन अचीव किया है. दिल्ली में आज एक करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं. जब से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ तब से लेकर अब तक 1 करोड़ टीके लग चुके हैं. यह एक करोड़ टीके लगभग 74 लाख लोगों को लगे हैं. इन 74 लाख में से 26 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी है, बाकी लोगों को टीके की पहली डोज लगी है. दिल्ली में करीब 2 करोड़ जनसंख्या है, जिसमें से डेढ़ करोड़ लोग 18 साल से ऊपर के हैं जो टीका लगवाने के योग्य है. डेढ़ करोड़ में से लगभग 74 लाख लोगों को एक टीका कम से कम लग चुका है, यानी करीब 50% आबादी को.


टीका लगवाने में उत्साह


टीकाकरण के काम में लगे स्टाफ का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमें जितनी वैक्सीन मिल रही है उसके हिसाब से हमारे डॉक्टर नर्सेज और टीका लगाने वाला स्टाफ रात दिन मेहनत करके यह काम कर रहे हैं. दिल्ली की जनता में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह है. मैं आज उन सब लोगों को बधाई देना चाहता हूं जो स्टाफ टीकाकरण कार्यक्रम में लगे हुए हैं. सभी डॉक्टर, नर्सेज, स्वास्थ्यकर्मी को मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.


वैक्सीन की कमी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से अभी हम इसको स्कैल-अप नहीं कर पा रहे हैं. अभी लगभग 60-70 हजार टीके रोजाना लगते हैं. इस वजह से क्योंकि वैक्सीन की कमी है. अगर हमें वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मिल जाए तो आज हम दिल्ली में तीन लाख टीके रोजाना लगाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन अभी हम यह लगा नहीं पा रहे हैं क्योंकि टीके की कमी है. हम लगातार केंद्र के संपर्क में है और मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी दिल्ली को भी और देश के बाकी राज्यों को भी पर्याप्त मात्रा में टीके मिलेंगे. मुझे इस बात की खुशी है कि एक करोड़ टीके हमने लगा दिए हैं. दो चुनौतियां हैं हमारे पास जिन लोगों को अभी तक टीका नहीं लगा है उनको टीका लगवाना और जिन का दूसरा टीका बाकी है उनको टीका लगवाना.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली, इसीलिए दो दिन संसद की कार्यवाही में नहीं लिया हिस्सा- सूत्र