कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पत्थरबाजी की घटना में आई भारी कमी, सरकार ने संसद में दी जानकारी
सरकार ने संसद में कहा कि पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पत्थरबाजी की घटना में भारी कमी आई है.
श्रीनगर: केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था. जिसके बाद कश्मीर में पत्थरबाजी की वारदातों में काफी कमी आई है. गृह मंत्रालय ने संसद में दिए अपने लिखित जवाब में आज ये जानकारी दी. सरकार के जवाब के मुताबिक 5 अगस्त से लेकर 15 नवंबर तक के बीच अब तक घाटी में पत्थरबाजी के 190 मामले दर्ज किए गए. जबकि 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत से 4 अगस्त तक पत्थरबाजी के 361 मामले दर्ज किए गए थे. सरकार का कहना है कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से सरकार ने पत्थरबाजी की वारदातों को रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं. पत्थरबाजी में शामिल और इसे बढ़ावा देने वाले लोगों की पहचान की गई और उन्हे विभिन्न धाराओं में हिरासत में लिया गया. जिसमें कुछ लोगों के खिलाफ पीएसए कानून तक का प्रयोग किया गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू: नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के घर पर ACB का छापा, करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा
यही नहीं जांच में ये भी पता चला की पत्थरबाजी में हुर्रियत और हुर्रियत से जुड़े अलग-अलग अलगाववादी संगठन शामिल हैं. एनआईए ने आंतकी फंडिंग के मामलों में 18 लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया है. सरकार ने आज सदन को ये जानकारी भी दी की कश्मीर में पर्यटन भी पटरी पर लौट रहा है.
साथ ही पिछले 6 महीनों में कश्मीर में 34 लाख 10 हजार 219 पर्यटकों ने दौरा किया है. गौर करने वाली बात ये है कि इनमें से 12 हजार 934 विदेशी पर्यटक थे. इस दौरान पर्यटन के माध्यम से 25 करोड़ 12 लाख रुपयों की कमाई की गई है.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स के साथ शेयर की तस्वीर, इस वजह से कैप्शन में उड़ाया अपना मजाक