RAW के ऑफिस की 10वीं मंजिल से अधिकारी ने लगाई छलांग, मौके पर ही मौत
RAW Officer Jumped From Office Building: भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एक अधिकारी ने ऑफिस की 10वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. जिस ऑफिस से कूदकर अधिकारी ने आत्महत्या की वो लोधी कॉलोनी में है.
![RAW के ऑफिस की 10वीं मंजिल से अधिकारी ने लगाई छलांग, मौके पर ही मौत The officer jumped from the 10th floor of the RAW office died on the spot ann RAW के ऑफिस की 10वीं मंजिल से अधिकारी ने लगाई छलांग, मौके पर ही मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/a39d13560539d23ae2d1a2184e6a5f761668435149549426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raw Officer Suicide: राष्ट्रीय खुफिया एंजेसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (RAW) के अधिकारी ने दिल्ली के लोधी कॉलोनी (Lodhi Colony) में स्थित ऑफिस की 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. छलांग लगाने के बाद अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस (Police) का कहना है कि ये अधिकारी मानसिक तनाव (Depression) में था.
पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय की 10वीं मंजिल से एक अधिकारी ने छलांग लगा दी है. जमीन पर गिरने के कुछ मिनट में ही उसकी मौत हो गई. हालांकि, किस वजह से अधिकारी ने छलांग लगाई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: AMU के अब्दुल्लाह हॉस्टल में 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)