Pakistani Terrorist News: पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी को लेकर पुराने मकान मालिक ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
Terrorist News: लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी को लेकर उसके पुराने मकान मालिक ने बड़ा खुलासा किया है. मकान मालिक ने बताया है कि यहां रहने से पहले वह शास्त्री नगर में ही किसी मकान में रहता था
![Pakistani Terrorist News: पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी को लेकर पुराने मकान मालिक ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा The old landlord made a big disclosure about the caught Pakistani terrorist know what he said ANN Pakistani Terrorist News: पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी को लेकर पुराने मकान मालिक ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/85cafef1e7748cbc4e602aea7b73943d_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Terrorist Arrested: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी अशरफ उर्फ नूरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. नूरी के पुराने मकान मालिक ने बड़ा खुलासा किया है. नूरी के पहले मकान मालिक ने खुलासा किया है कि उसका आधार कार्ड उन्होंने ही बनवाया है. मकान मालिक ने बताया कि नूरी उनके घर को किराए पर लेने से पहले शास्त्री नगर के ही किसी घर में रह रहा था. साल 2020 तक नूरी अपने मकान मालिक के संपर्क में रहा और उसके बाद संपर्क टूट गया. पुराने मकान मालिक ने बताया कि उस वक्त आतंकी ने अपना नाम अली बताया था. मकान मालिक के मुताबिक अली यहां जॉब करता था. हालांकि मकान मालिक ने बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी कि वह किस तरीके का जॉब करता था.
पुराने मकान मालिक ने बताया, ''आधार कार्ड बनने के बाद करीब पांच-छह साल तक मेरे यहां रहा उसके बाद वह घर छोड़कर चला गया. उसके बाद कुछ नहीं पता चला.'' मकान मालिक ने बताया कि ये शुरू से ही अकेला रह रहा था कभी भी इसके साथ कोई नहीं दिखा. मकान मालिक ने बताया कि दिन में ये कहीं जॉब करते थे और रात में सोने के लिए घर आते थे.
1- सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी अशरफ ने दिल्ली में ही शादी की थी. लेकिन, उनकी पत्नी साथ नहीं रहती है. सूत्रों के मुताबिक, वह पूछताछ में कई जानकारियां छिपा रहा है. आज पुलिस कोर्ट में अशरफ को पेश करेगी.
2- दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसके पास से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए हैं. पाकिस्तान के इस आतंकी के पास से एके-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन, 60 राउंड, एक हथगोला, 50 राउंड और 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद हुई हैं. कहा जा रहा है कि आतंकी को रात साढ़े 9 बजे गिरफ्तार किया गया था.
3- पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पहचान पत्र हासिल किया. वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था. उसके पास से एके-47 रायफल, अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.
4- पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.
5-अब तक की पुलिस पूछताछ में यह पता चला है कि नूरी उर्फ अशरफ नाम का यह आतंकी दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी स्लीपर सेल का हेड भी बताया जा रहा है. स्लीपर सेल के हेड का मतलब है कि जो भी पाकिस्तान समर्थित आतंकी जब भी दिल्ली के आसपास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में होते थे तो वे नूरी को संपर्क करते थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)