मुद्दों के समाधान के लिए हिंसा की संस्कृति को समाप्त करना एकमात्र रास्ता: महबूबा
महबूबा ने 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि बातचीत के लिए केन्द्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को वार्ताकार नियुक्त करना एक सराहनीय कदम बताया है.
![मुद्दों के समाधान के लिए हिंसा की संस्कृति को समाप्त करना एकमात्र रास्ता: महबूबा The only way to resolve issues and eliminate violence: Mehbooba Mufti मुद्दों के समाधान के लिए हिंसा की संस्कृति को समाप्त करना एकमात्र रास्ता: महबूबा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/02/29081848/Mehbooba-Mufti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुद्दों के समाधान और हिंसा की संस्कृति को समाप्त करने के लिए बातचीत को ही एकमात्र रास्ता बताते हुए उम्मीद जताई कि राज्य में शुरू हुई बातचीत की प्रक्रिया में सभी पक्षों के लोग शामिल होंगे.
महबूबा ने 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि बातचीत के लिए केन्द्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को वार्ताकार नियुक्त करना राज्य में स्थिर शांति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सीएम ने कहा की राज्य में हिंसा की संस्कृति को समाप्त करने के लिए वार्ता ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा, "यदि शांति का माहौल कायम होता है तो विकास और कल्याणकारी कदम उठाये जा सकते है जिससे राज्य में टूरिस्ट आ सकते है, निवेश आ सकता है और इसके साथ ही नई राजनीतिक पहल को भी अमल में लाया जा सकता है."
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने कद और विवेक का इस्तेमाल करके अपने प्रयासों को तेज करेंगे ताकि राज्य दोनों देशों के बीच शांति का एक पुल बन सकें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)