यूपी में तेज़ हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार, लोगों मे दिख रहा है वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह
ग़ाज़ियाबाद के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर इंताजम काफी अच्छा दिखा. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. ग़ाज़ियाबाद के ही सौरभनगर इलाके में वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से पहले ही लोग आना शुरू कर देते है.
नोएडाः यूपी में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन चल रहा है और लोगो के बीच भी वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है. चाहे 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोग हो या फिर युवा सभी लोग इस संक्रमण से काफी हद तक बचने के लिए वैक्सीन लगवा रहे है. दिल्ली में जहां वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन पर असर हुआ है, तो वही दिल्ली से सटे यूपी के ग़ाज़ियाबाद में वैक्सीन के लिए लोग बड़ी संख्या में सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं.
गाज़ियाबाद के वैशाली सेक्टर 1 के अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर भी वैक्सीनेशन चल रहा है. यहां वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में खासी उत्साह दिखा, लोगो की लंबी कतार लगी हुई थी. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर जहां 45 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोग मौजूद थे तो वही उस से ज़्यादा बड़ी संख्या युवाओं की थी तो वैक्सीन लगवाने पुहंचे थे. यहां कोविशेल्ड वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है.
वैक्सीन लगवाने आए सुमित ने बताया, ''स्लॉट बुक करने में कुछ समस्या ज़रूर आती है लेकिन वैक्सीन सेंटर पर इंतजाम अच्छा है इसलिए कोई दिक़्क़त नहीं हुई.'' यहा. 18 साल से ज़्यादा उम्र वाली लोगो का कहना था कि स्लॉट मुश्किल से मिल रहा है. लेकिन गनीमत है कि वैक्सीन लगवाने में लोगो को कोई समस्या नहीं हो रही है.
न सिर्फ ग़ाज़ियाबाद बल्कि नोएडा के भी वैक्सीनेशन सेंटर का हमने जायज़ा लिया, वहां भी लोगो की लंबी कतार मिली, और इंतजाम के बारे में भी लोग काफी संतुष्ट दिख रहे थे. ग़ाज़ियाबाद और नोयडा के वैक्सीनेशन सेंटर पर हालात दिल्ली से कुछ बेहतर नज़र आए, वैक्सीन की भी भरपूर खेप मौजूद थी और लोग भी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे थे.
जो बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 टीके साझा करने की योजना की घोषणा की