नई दिल्ली: जहां एक तरफ कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार और दिल्ली सरकार तमाम प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ संगम विहार इलाके में पानी की कमी के चलते सरकार की ये मुहीम फेल होती नजर आ रही है. पानी का टैंकर आने के बाद पानी भरने के लिए संगम विहार एल-1st ब्लॉक की जनता सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह ना करते हुए पानी भरने के लिए इकट्ठा हो रही है.
संगम विहार एल-1st ब्लॉक में इन दिनों पानी की किल्लत चल रही है. जिसके चलते यहां की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन यहां रह रहे लोगों की गलती ये ही कि ये लोग पानी का टैंकर आने के बाद एक साथ पानी भरने के लिए आते हैं.
बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की है लेकिन इन लोगों की इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. पानी का टैंकर कॉलोनी में आने के बाद ये लोग पानी भरने के लिए 'इकट्ठा' हो जाते हैं.
इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन नहीं करना मंहगा भी साबित हो सकता है. बता दें कि देवली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले संगम विहार एल-1st ब्लॉक के एकता चौक में पिछले लगभग 15 दिन से सरकारी पानी का बोर खराब पड़ा है जिसके चलते लगभग 500 घरों में पानी की बेहद ही किल्लत है.ऐसे समय में पानी का टैंकर आ रहा है.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने प्रिंस चार्ल्स से पूछी खैरियत, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भी की चर्चा
COVID-19: टेस्टिंग प्रोटोकॉल बदलने की तैयारी में सरकार, क्लस्टर आधारित टेस्टिंग को मिल सकती है मंजूरी