यूक्रेन-रूस युद्ध को आज कई हफ्ते बीत गए लेकिन स्थिति अब भी लगातार वैसी ही बनी हुई है. एक ओर रूस यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहा है तो वहीं यूक्रेन हार मानने को तैयार नहीं. यूक्रेन-रूस युद्ध में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है तो इसी के साथ लाखों लोग देश छोड़ भागने को मजबूर हो गए हैं.


यूक्रेन में बनी इस स्थिति के चलते जितनी परेशानी लोगों को झेलनी पड़ी है उससे कई ज्यादा जानवरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. लाचार सड़कों पर भटक रहे जानवर हमलों का शिकार हो रहे हैं. वहीं अब एक शख्स इन जानवरों के लिए मसीहा बन गया है. दरअसल, ये शख्स अपने देश से बॉर्डर पार कर यूक्रेन से जानवरों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटा है. 


15 दिनों में 200 से ज्यादा बिल्लियों को बचाया


जानकारी के मुताबिक, पोलैंड का रहने वाला 32 साल का जाकुब कोटोविक्स नाम का शख्स पिछले 15 दिनों में 200 से ज्यादा बिल्लियों को और 60 कुत्तों को सुरक्षित वहां से निकाल चुका है. बताया जा रहा है कि ये सभी जानवर शारीरिक रूप और मानसिक रूप से स्वस्थ हो रहे हैं. इस शख्स ने एक 2 महीने की पिगमाय बकरी को भी बचाया है जिसे अब वो गोद लेने की सोच रहे हैं. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाकुब जब बिल्लियों को लेकर पोलैंड लौटा तो कई दिनों तक उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. बताया जा रहा है कि जाकुब ने इन जानवरों को यूक्रेन से निकाल ने के लिए 12 लाख रुपये की किराए पर दो कार खरीदी थी. जाकुब पेशे से पुशु चिकित्सक हैं जो यूक्रेन के कुत्ते-बिल्लियों के लिए एक मसीहा बन गए हैं.


यह भी पढ़ें.


एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, मथुरा ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चालान किया कैंसिल, जानें पूरा मामला


Kaushambi News: कौशांबी में प्रेम प्रसंग के चक्कर में दो भाइयों को ग्रामीणों ने पीटा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर