नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के दुमका में नागरिकता कानून को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर हिंसा फैलाने वालों की पहचान उनके कपड़ों से की जा सकती है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस और उसके साथी तूफान खड़ा कर रहे हैं, उनकी बात चलती नहीं है तो आगजनी फैला रहे हैं. ये जो आग लगा रहे हैं, ये कौन हैं, उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है.''
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 1000% सही है, देश में आगजनी फैलाना पूरी तरह से राजनीतिक ऐजेंडा है. जो लोग आग लगा रहे हैं उनके कपड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि आखिर ये कौन लोग हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को अस्वीकार कर दिया है और अब वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने नागरिकता संशोधन कानून पर बवाल खड़ा कर दिया है और अब अशांति और आगजनी के पीछे उनका ही हाथ है. देश की जनता उन्हें देख रही है. जब ये बिल संसद में पास हुआ था देश की जनता ने उन पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो पहले हो रहा था, कांग्रेस भी अब वही कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के पास झारखंड को विकसित करने का कोई रोडमैप या इच्छा नहीं है.'' उन्होंने कहा,'' मैं सेवक हूं और झारखंड के लोगों के सामने बीजेपी की उपलब्धियों का लेखा-जोखा देने आया हूं.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'' विपक्षी जब सत्ता में थे तो स्वयं और परिवार के लिए महलों का निर्माण किया, उन्हें लोगों की परेशानी की चिंता नहीं थी.''
ये भी पढ़ें-
कोलकाता: नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी ममता बनर्जी, रैली को करेंगी संबोधित