दिल्ली: पुलिस ने विस्तारा इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइंस में नौकरी का लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाली एक प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह एजेंसी बड़े-बड़े जॉब पोर्टल से उन लोगों का डाटा इकट्ठा करती थी जो नौकरी की तलाश में होते थे.
उसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी में बैठे लोग इन बेरोज़गार लोगों को फोन करते और फिर विस्तारा एयरलाइंस, इंडिगो एयरलाइंस और अल्ट्राटेक जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे. यह गैंग नौकरी के लिए आवेदन करने वालों का रजिस्ट्रेशन करने के बाद टेस्ट और इंटरव्यू भी लेता था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह लोग रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर पहले आवेदन करने वाले से 2200 रुपये लिया करते थे और फिर फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर देकर 10 हजार से 40 हजार तक ठग लेते थे.
गूगल पे और दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिये 2200 रुपये रेजिस्ट्रेशन चार्ज लेते थे. सैकड़ो बेरोजगारों को लगाया चूना
पुलिस के मुताबिक यह गैंग शुरुआत में ही गूगल पर इस तरह के दूसरे प्लेटफार्म के जरिए 2200 रुपये का अमाउंट अपने अकाउंट में डलवा लेते थे. ये एजेंसी दिल्ली के सैदुल्लाजॉब इलाके में चल रही थी. पुलिस में शिकायत मिलने के बाद इस एजेंसी पर छापा मारकर पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया. जांच के दौरान पुलिस को सैकड़ो लोगो का डेटा मिला है जिन्हें इन्होंने संपर्क किया था. पुलिस के मुताबिक अब तक सैकड़ो लोगों को ये करोड़ो का चूना लगा चुके है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर है गिरोह का मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के मास्टर माइंड का नाम आशीष उर्फ अमन है. पुलिस ने इसके तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी आशीष उर्फ अमन इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक कर चुका है. लॉकडाउन से पहले आईसीआईसीआई बैंक में काम करता था. लेकिन नौकरी जाने के बाद इसने ये फर्जी जॉब एजेंसी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर खोल ली. पुलिस इनके कुछ फरार साथियों की भी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें.
बिहार: छोटी बहन को बांधकर 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप
दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार बंद कर जताया विरोध