हैदराबाद: शराब के नशे में धुत एक पुलिस निरिक्षक ने अपने चार पहिया वाहन से एक स्कूटर पर टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना शहर के यरपाल इलाके में हुई. पुलिस निरीक्षक गिरीश राव मेडचल के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनात था. अपने गाड़ी पर संतुलन खो देने के बाद उसने एक वाहन को टक्कर मार दी.


रचककोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने बताया कि राव नशे में लापरवाही से वाहन चला रहा था. आयुक्त ने कहा, "उसने स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो लोग घायल हो गए. राव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी."


जवाहर नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, स्कूटर पर जा रहे दो लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निरीक्षक का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किए जाने पर उसके नशे में होने की बात पता चली. उसने 'बार अल्कोहल कंटेंट' की सीमा से अधिक शराब पी रखी थी.


पुलिस निरीक्षक के खिलाफ IPC की धाराओं से जुड़े मामला दर्ज किया गया है.