PM मोदी की बढ़ती जा रही है लोकप्रियता, YouTube पर सब्सक्राइबर्स एक करोड़ के पार, कई बड़े नेताओं को छोड़ा पीछे
PM YouTube Channel: काग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यूट्युब पर अपना अकाउंट खोला हुआ है. जिसमें फिलहाल 5.25 लाख सब्सक्राइबर ही हैं.
PM Modi Youtube Subscriber: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर जितने एक्टिव रहते हैं उतने ही लोकप्रिय भी हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्युब पर PM हमेशा ही अपनी यात्राओं की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग उन्हें इन प्लैटफॉर्म्स पर कितना देखना चाहते हैं इसका अंदाजा आप उनके सब्सक्राइबर्स से लगा सकते हैं. दरअसल यूट्युब पर PM मोदी के सब्सक्राइबर की संख्या 10 मिलियन यानी एक करोड़ से अधिक हो गए हैं.
PM के सब्सक्राइबर के नंबर किसी भी अनय प्रमुख नेताओं के अकाउंट के मुकाबले बहुत अधिक है. इसके साथ ही पीएम के चैनल पर अबतक 15,477 वीडियो अपलोड किया जा चुका है.
राहुल गांधी ने भी यूट्युब पर अपना अकाउंट खोला हुआ है
बता दें कि काग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यूट्युब पर अपना अकाउंट खोला हुआ है. जिसमें फिलहाल 5.25 लाख सब्सक्राइबर ही हैं. वहीं विदेश की नेताओं की बात करें तो Brazil के राष्ट्रपति Jair Bolsonaro, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo और अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden समेत देशों के प्रमुख भी अपना यूट्युब चैनल चलाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.03 लाख है.
सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले नेता
यूट्युब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले नेता पीएम मोदी ही हैं. इसके बाद Brazil के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के 36 लाख सब्सक्राइबर हैं. हालांकि पीएम की यूट्युब के अलाबा भी अन्य प्लैटफॉर्म पर रीच काफी अच्छी है. नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता है. पिछले साल जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड किया गया उसके बाद पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल नेता बने.
ये भी पढ़ें: