(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लगातार नौवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और डीजल 75.12 रुपये पर पहुंचा
पेट्रोल डीजल की कीमत ने आर्थिक राजधानी मुंबी की कीमर तोड़ दी है. मुंबई में पेट्रोल में 16 पैसे की बढ़ोतरी के के बाद नई कीमत 86.25 रुपये लीटर पर पहुंच गई है.
नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग लगातार नौंवें दिन जारी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, इसी के साथ अब कीमत 78.84 रुपये लीटर पर पहुंच गई है. डीजल की बात करें तो इसमें 34 पैसे का इजाफा हुआ है, नई कीमत 70.76 पर पहुंच गई है.
पेट्रोल डीजल की कीमत ने आर्थिक राजधानी मुंबी की कीमर तोड़ दी है. मुंबई में पेट्रोल में 16 पैसे की बढ़ोतरी के के बाद नई कीमत 86.25 रुपये लीटर पर पहुंच गई है. वहीं डीजल में 36 पैसे का इजाफा हुआ है और नई कीमत रिकॉर्ड बनाते हुए 75.12 रुपये लीटर पर पहुंच गई है.
सीएनजी-पीएनजी भी महंगी
बढ़ती कीमतों की मार सीएनजी और पीएनजी पर भी पड़ी है. दिल्ली में सीएनजी की कीमत में शनिवार को प्रति किलोग्राम 63 पैसे और पाइपलाइन रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में 1.11 रुपये का इजाफा किया गया. बढ़ी हुई कीमतें आज मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गैस की कीमत में यह बढ़ोत्तरी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने के बाद की है.
रुपये की कमजोरी है महंगाई की वजह: राजनाथ सिंह
शनिवार को एबीपी न्यूज़-हिंदुस्तान के साझा कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पेट्रोल डीजल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी पर कहा कि पेट्रोल के दाम का विकल्प हम लोग निकाल लेंगे. रुपये में कमजोरी अंतराष्ट्रीय बाजारों की वजह से है. भारत ही नहीं विदेशी मुद्रा में भी गिरावट आई है, हम एक्सपोर्ट बढ़ा रहे हैं.