फिजिक्स का वो प्रोफेसर, जिसने पंजाब में लिखी AAP की जीत की थ्योरी, अब जाएंगे राज्यसभा
डॉक्टर संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में फीजिक्स के प्रोफेसर थे उनको बूथ लेवल तक संगठन बनाने में महारथ हासिल है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी आप के लिए काम किया था.
![फिजिक्स का वो प्रोफेसर, जिसने पंजाब में लिखी AAP की जीत की थ्योरी, अब जाएंगे राज्यसभा The Professor of Physics who wrote the theory of AAP's victory in Punjab now go to Rajya Sabha फिजिक्स का वो प्रोफेसर, जिसने पंजाब में लिखी AAP की जीत की थ्योरी, अब जाएंगे राज्यसभा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/a69e43297a48acb831786eae7f4ec80c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद इसकी जीत के लिये मेहनत करने वाले नेताओं को प्रमोट करने की तैयारी चल रही है. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी पंजाब से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा और पंजाब में आप की जीत के मास्टरमाइंड माने जा रहे आईआईटी के प्रोफेसर डॉक्टर संदीप पाठक को राज्यसभा भेजने का मन बना रही है.
कौन हैं डॉ संदीप पाठक
डॉक्टर संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में फीजिक्स के प्रोफेसर थे. पाठक को बूथ लेवल तक संगठन बनाने में महारथ हासिल है. इससे पहले 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी डॉक्टर संदीप पाठक ने आम आदमी पार्टी के लिए काम किया था.
डॉ.संदीप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं. उनका जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ था. संदीप से छोटे उनके भाई प्रदीप पाठक और बहन प्रतिभा पाठक हैं. उन्होंने बिलासपुर से MSc की पढ़ाई पूरी की और फिर ब्रिटेन में कैंब्रिज से पीएचडी की पढ़ाई पूरी करके वह वापस भारत लौटे.
केजरीवाल के हैं बेहद करीबी
सूत्रों के मुताबिक डॉ संदीप आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी हैं. उन्होंने काफी समय तक प्रशांत किशोर की टीम में रहकर दिल्ली चुनाव के लिये भी काम किया था. उसके बाद वह अरविंद केजरीवाल को सलाह देने वाली टीम का हिस्सा बन गये.
आम आदमी पार्टी को जानने वाले बताते हैं कि पंजाब विधानसभा चुनावों से तीन साल पहले ही पाठक ने पंजाब में डेरा डाल लिया था. माना जाता है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में किस तरह से जीत दर्ज की जा सकती है इसकी रणनीति डॉक्टर संदीप पाठक ने ही बनाई थी. जानकारी के अनुसार वह सोमवार 21 मार्च को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.
जानें वो पांच चीजें जिनकी बदौलत दोबारा मणिपुर के CM की गद्दी पर बैठने जा रहे एन. बीरेन सिंह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)