देश में कोरोना से हो रही मत्यु दर में लगातार गिरावट, अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में
देश में कोरोना मामलों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है. वहीं भारत में कोरोना से हो रही मृत्यु की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारत दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. भारत में कुल 15,83,792 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं अब तक इस संक्रमण से कुल 34,968 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की वजह से केस फैटालिटी रेट यानी मृत्यु दर 2.21 फ़ीसदी है. लेकिन केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना से हो रही मृत्यु की दर लगातार घट रही है. वही भारत में हालात दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन कि 29 जुलाई को आई सिचुएशन रिपोर्ट 191 के मुताबिक भारत में बाकी देशों की तुलना में कोरोना से मृत्यु दर काफी कम है. भारत में कोरोना से मृत्यु दर 2.21 फ़ीसदी है जबकि वैश्विक औसत 4% है.
कोरोना से सबसे ज्यादा मृत्यु दर यूके में है, यहां मृत्यु दर 15.3 % है. इसके बाद मेक्सिको में 11.1%, इरान में 5.5%, ब्राज़ील में 3.6% और यूएसए में 3.5% है. इन देशों में भारत के मुकाबले कोरोना वायरस से मृत्यु दर कई ज्यादा है.
वहीं सरकार का कहना है कि लगातार मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. 18 जून को भारत में मृत्यु दर 3.3% थी. 10 जुलाई को गिरकर 2.72% हो गई और 30 जुलाई को भारत ने मृत्यु दर 2.21% हो गई. भारत में जहां पर मृत्यु दर 1 फ़ीसदी से भी कम है वो राज्य हैं असम, केरल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड. वही आंध्र प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में मृत्यु दर 2% से भी कम है.
यानी भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तो बढ़ रहे हैं लेकिन मृत्यु दर कम हो रही है, और संक्रमण से ठीक होने के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच राहत की बात यह है कि लगातार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और मृत्यु दर घट रही है.
यह भी पढ़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव बने हार्दिक सतीशचंद्र शाह
गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए जाएंगे