LIVE: NCP और BJD ने हमेशा संसदीय नियमों का पालन किया, पार्टियों को इनसे सीखना चाहिए- PM मोदी
LIVE
Background
Maharashtra Live Updates: महाराष्ट्र में सरकार का सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है. इतना हुआ है कि अब तक जो राजनीति मुंबई में चल रही थी वो अब दिल्ली शिफ्ट हो गई है. आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. शरद पवार से लेकर संजय राउत तक दिल्ली आ गए हैं. आज सबसे बड़ी हलचल होगी जब सोनिया से पवार मिलेंगे. पुणे से पवार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. मुलाकात होनी है लेकिन मुलाकात का समय अभी तय नहीं है.
कहा जा रहा है कि शिवसेना तो अपने सीएम के लिए सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है. एनसीपी भी राजी है लेकिन कांग्रेस अपने पत्ते खोल नहीं रही है. शिवसेना संसद में विपक्षी हो चुकी है लेकिन कल दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बहाने जो राजनीति हुई वो चौंकाने वाली है. राजनीति ये है कि शिवसेना एक तरफ एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन की तैयारी भी कर रही है और बीजेपी से भी उम्मीद लगाए बैठी है.
इस बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री यह 2019 का आखिरी सत्र है और बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. यह राज्यसभा का 250वां सत्र है. 26 नवंबर को संविधान दिवस है. संविधान देश की एकता, अखंडता और सौंदर्य को अपने में समेटे हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला. पिछला सत्र अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा रहा, यह सिद्धी पूरे सदन की होती है. सभी सांसद इसके हकदार होते हैं. यह सत्र देश के विकास को गति देगा. बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर जोरदार हंगामे के भी आसार हैं.