LIVE: NCP और BJD ने हमेशा संसदीय नियमों का पालन किया, पार्टियों को इनसे सीखना चाहिए- PM मोदी
LIVE: NCP और BJD ने हमेशा संसदीय नियमों का पालन किया, पार्टियों को इनसे सीखना चाहिए- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है उसके तहत हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य बनाने की लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी राज्यों का भी कल्याण है. राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं.
ABP News BureauLast Updated:
18 Nov 2019 05:05 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में कहा कि मैं दो पार्टियों एनसीपी और बीजू जनता दल की तारीफ करना चाहता हूं कि इन पार्टियों ने कड़ाई से संसदीय नियमों का पालन किया है. ये पार्टियां कभी वेल में नहीं गई हैं और इसके बावजूद उन्होंने अपने मुद्दों को बड़े प्रभावी तरीके से उठाया है. मेरी पार्टी समेत और पार्टियों को इनसे सीख लेनी चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है, हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी है राज्यों का भी कल्याण। राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इसी सदन ने जीएसटी के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर समहति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है. देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई, उसके बाद लोकसभा में ये हुआ.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था. उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला. लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी. ये हम सबके लिए स्मरणीय है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थय मूल्यवान होता है.
पीएम मोदी बोले कि इस सदन के दो पहलू खास हैं. पहला स्थायित्व और दूसरा विविधता. स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्य सभा कभी भंग नहीं होती और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि अनुभव कहता है संविधान निर्माताओं ने जो व्यवस्था दी वो कितनी उपयुक्त रही है. कितना अच्छा योगदान इसने दिया है. जहां निचला सदन जमीन से जुड़ा है, तो उच्च सदन दूर तक देख सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि 250 सत्र ये अपने आप में समय व्यतीत हुआ ऐसा नहीं है. एक विचार यात्रा रही. समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया. सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.
राज्यसभा के 250वें सत्र में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- इन सभी सत्रों में अपना योगदान देने वालों का मैं अभिनंदन और नमन करता हूं.
सोनिया गांधी और शरद पवार की मुलाक़ात से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी विधायकों ने प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाक़ात की और अब कांग्रेस मुख्यालय में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से बैठक कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर शिवसेना ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बन चुका है. इसपर तीनों पार्टियों ने दस्तखत कर दिए हैं. यानि महाराष्ट्र को लेकर डील सील हो चुकी है. संजय राउत ने ये भी दोहराया कि नई सरकार में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा के सांसद फारुख अब्दुल्ला की रिहाई का मामला उठाया. इसके साथ ही लोकसभा में जेएनयू फीस बढोत्तरी का मामला भी उठाया गया. इस मुद्दे पर लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा- बीजेपी शिवसेना साथ लड़े, उनसे पूछो सरकार कैसे बनेगी ? हम और कांग्रेस साथ लड़े तो बैठक कर रहे हैं.
इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी बड़ी खबर सामने आयी है. महाराष्ट्र में सरकार पर जारी सस्पेंस के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं. शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात शाम पांच से छह बजे के बीच हो सकती है. एनसीपी की ओर से कहा गया है कि इस बैठक के बाद महाराष्ट्र को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.
लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में नए चुने गए सदस्यों को शपथ दिलायी जा रही है. इस बीच संसद भवन के बाहर के शिवसेना के सांसद लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला. पिछला सत्र अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा रहा, यह सिद्धी पूरे सदन की होती है. सभी सांसद इसके हकदार होते हैं. यह सत्र देश के विकास को गति देगा.
संसद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- यह 2019 का आखिरी सत्र है और बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. यह राज्यसभा का 250वां सत्र है. 26 नवंबर को संविधान दिवस है. संविधान देश की एकता, अखंडता और सौंदर्य को अपने में समेटे हुए है.
बैकग्राउंड
Maharashtra Live Updates: महाराष्ट्र में सरकार का सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है. इतना हुआ है कि अब तक जो राजनीति मुंबई में चल रही थी वो अब दिल्ली शिफ्ट हो गई है. आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. शरद पवार से लेकर संजय राउत तक दिल्ली आ गए हैं. आज सबसे बड़ी हलचल होगी जब सोनिया से पवार मिलेंगे. पुणे से पवार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. मुलाकात होनी है लेकिन मुलाकात का समय अभी तय नहीं है.
कहा जा रहा है कि शिवसेना तो अपने सीएम के लिए सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है. एनसीपी भी राजी है लेकिन कांग्रेस अपने पत्ते खोल नहीं रही है. शिवसेना संसद में विपक्षी हो चुकी है लेकिन कल दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बहाने जो राजनीति हुई वो चौंकाने वाली है. राजनीति ये है कि शिवसेना एक तरफ एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन की तैयारी भी कर रही है और बीजेपी से भी उम्मीद लगाए बैठी है.
इस बीच आज से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री यह 2019 का आखिरी सत्र है और बहुत महत्वपूर्ण सत्र है. यह राज्यसभा का 250वां सत्र है. 26 नवंबर को संविधान दिवस है. संविधान देश की एकता, अखंडता और सौंदर्य को अपने में समेटे हुए है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सभी दलों के नेताओं से मिलने का मौका मिला. पिछला सत्र अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा रहा, यह सिद्धी पूरे सदन की होती है. सभी सांसद इसके हकदार होते हैं. यह सत्र देश के विकास को गति देगा. बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर जोरदार हंगामे के भी आसार हैं.