नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद बिरयानी की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. आम आदमी को मिली 62 सीटों की खुशी में जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, लड्डू खिलाकर खुशियां मनाईं वहीं बिरयानी खाकर भी जीत का जश्न मनाया. होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने रणनीति के तहत विशेष छूट का ऑफर रखा था. अलग-अलग डिश में सिर्फ बिरयानी का बोलबाला रहा. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए होटल वालों ने भी स्पेशल छूट के साथ बिरयानी का दाम रखा.


यूपी के मुख्यमंत्री का जवाब 'चिकन बिरयानी' से


चुनाव से पहले बिरयानी पर खूब सियासत हुई. यहां तक कि बिरयानी को शाहीन बाग प्रदर्शन में भी घसीटा गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'आप' पर शाहीन बाग में धरनारत लोगों को बिरयानी खिलाने का आरोप मढ़ा. मगर आम आदमी की शानदार जीत में बिरयानी बाधा नहीं बनी. लोगों ने केजरीवाल को भरपूर वोट दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक 'आप' को 53.57 फीसद वोट मिले जबकि 8 सीट पर संतोष करने वाली बीजेपी को 38.51 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत दिया.


'मुगलई डिश' के जरिए जश्न मनाने का जुनून


आप की जीत की खुशी में जश्न का माहौल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा गया. लोगों ने पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को अपने-अपने तरह से बधाई दी. एनसीआर में बिरयानी ब्लूस नामक रेस्टोरेंट की चेन चलाने वाले रेमंड अंड्रयूज कहते हैं, "ऑर्डर में बंपर वृद्धि देखी गयी. जहां तक बिरयानी की बात है तो ये स्वाभाविक रूप से जश्न मनाने का पकवान है." 'बिरयानी बाई किलो' के सह संस्थापक विशाल जिंदल बताते हैं, "बहुत सारे लोग मंगलवार को मांसाहारी खाना नहीं खाते हैं. इसके पीछे उनकी धार्मिक मान्यताएं होती है. मगर बावजूद इसके इस बार बिरयानी की बिक्री बंपर रही."


भारत‌ और इंग्लैंड की सेनाओं के बीच पांचवां साझा युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर' आज से शुरू


गार्गी कॉलेज छेड़छाड़: 10 लोग गिरफ्तार, आरोपियों में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल