नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि स्कार्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी समुद्री परीक्षण के लिए तैयार है. जेटली ने इसके साथ ही मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के इंजीनियरों को बधाई दी जहां इसका निर्माण हुआ है.
जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘एमडीएल इंजीनियरों को बधाई क्योंकि उनके प्रयासों से स्कार्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी समुद्री परीक्षण के लिए तैयार हो गई है.’’ स्कार्पीन क्लास की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवारी पहले ही कई परीक्षणों से गुजर चुकी है और उम्मीद है कि इसे इस साल भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि स्कार्पीन क्लास की पनडुब्बियों से भारत की नौसेना की ताकत में इजाफा होगा.
स्कार्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी समुद्र में परीक्षण को तैयार: जेटली
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
02 Jun 2017 07:08 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -