जयपुर: केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में हैं और यहां पहुंकर उन्होंने 2100 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च की. पीएम मोदी ने कुल छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान राज्य की सीएम वसुंधरा राजे ने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों की कहानी वीडियो मैसेज के सहारे सबको दिखाई और इसमें दिखे लाभार्थियों की पीएम मोदी से मुलाकात करवाई.


पीएम मोदी ने राजस्थान के जयपुर से भारत माता की जय और जय जवान-जय किसान के नारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, "बीते चार सालों से राजस्थान दोगुनी रफ्तार से विकास के पथ पर बढ़ रहा है. राजस्थान में 2100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलन्यास किया गया." पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अबतक देश में 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा सायल हेल्थ कार्ड किसानों को दिए जा चुके हैं.


कांग्रेस पर किए कई हमले


कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "पिछली सरकारों में राजस्थान में नेताओं के नाम के पत्थर लगाने की होड़ थी. अब योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर नहीं दिखतीं." विपक्षी पार्टी पर हमाल जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आजकल कुछ लोग 'बेल गाड़ी' बोलने लगे हैं. कांग्रेस के कई नेता और दिग्गज मंत्री आजकल बेल पर हैं.





2019 के पहले की बड़ी परीक्षा है राजस्थान
आपको बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछली बार मोदी लहर पर इस राज्य को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने कांग्रेस के हाथों से छीन लिया था जिसके बाद आम चुनाव में भी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था.


बीते दिनों हुए उपचुनावों में बीजेपी की कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पीएम मोदी की ये रैली अहम हो जाती है. क्योंकि 2019 के आम चुनाव में 200 सीटों वाले इस राज्य को अपने हाथ से निकलने देना पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. संभव है इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में 2100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.


देखें, पीएम के भाषण का वीडियो



कई को नहीं मिला योजना का लाभ
आपको बता दें कि झुंझुनू जिले से बड़ी संख्या में महिलाएँ पीएम मोदी की रैली में पहुंची हैं. उन्होंने वो टोपी पहन रखी थी जो उज्जवाला योजना की लाभार्थियों की पहचान के लिए उन्हें दी गई थी. वहीं, रैली में शामिल होने के लिए कई ऐसे लोग भी आये हैं जिनको सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है. कई महिलाओं का कहना है कि उनके घर पर शौचालय तो बन गए  है लेकिन पैसे अभी तक नहीं मिले हैं.


काले कपड़े वालों को लौटाया गया
वहीं रैली में शामिल होने आए कई लोगों को काले कपड़े पहनने की वजह से लौटा दिया गया. यहां आए लोग क़रीब 800 किलोमीटर का सफ़र तय करके कई घंटों के बाद जयपुर तो पहुंच गए लेकिन उनमें से कई लोग काली शर्ट, पैंट और टी शर्ट पहनकर आए थे, इसलिए उन्हें सभा स्थल पर जाने से रोक दिया गया.


राजे की रैली में दिखे काले झंडे से डरा प्रशासन
इसी साल राज्य की सीएम वसुंधरा राजे की झुंझुनू की एक रैली में अचानक से काले झंडे दिखाए जाने लगे. इसी के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया कि इस बार जब पीएम मोदी की रैली होगी तो किसी को काला कपड़ा पहनकर नहीं आने दिया जाएगा.


लोगों को इस बारे में नहीं पता
राज्य प्रशासन राज्यभर में ठीक से इसका प्रचार-प्रसार नहीं कर पाया और इसलिए लोग रैली में काले कपड़े पहनकर आ गए. इसी वजह काले कपड़े पहनकर आए लोगों को रैली में शामिल होने से पहले एंट्री गेट से ही लौटा दिया गया.


देखें वीडियो