फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है निखिल कामत की कहानी, स्कूल ड्रॉप आउट होने के बाद भी हैं भारत के सबसे युवा अरबपति!
निखिल कामत की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है. एक स्कूल ड्रॉप आउट बच्चा आज देश का सबसे युवा अरबपति बन चुका है.
जब किसी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो माना जाता है कि उसका भविष्य अंधकार में जा रहा है और वो कभी कुछ नहीं कर सकेगा लेकिन निखिल कामत ने इस बात को गलत साबित किया है. निखिल आज भारत के सबसे कम उम्र के युवा अरबपति हैं. दरअसल निखिल की कहानी किसी फिल्मी की सुपरहिट स्क्रिप्ट से कम नहीं है. निखिल भी कुछ बच्चों की तरह स्कूल बंक मारते थे, दोस्तों के साथ खेलते थे और इस वजह से उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. जब वो महज 14 साल के थे तब उनको बिजनेस का आइडिया आया और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुराने फोन को बेचना शुरू किया लेकिन उनकी मां को पता चलते ही उनका ये बिजनेस ठप हो गया. जिसके बाद उन्हें कम अटेंडेंस के चलते बोर्ड एग्जाम देने से रोका गया तो उन्होंने स्कूल ही ड्रॉप आउट कर दिया. फिर 17 साल की उम्र में 8000 की कॉल सेंटर में नौकरी की. लेकिन उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साल 2010 में आया जब उन्होंने बड़ी ब्रोकरेज फर्म कंपनी की शुरुआत की. निखिल कामत की उम्र अभी महज 34 साल है. इस उम्र में वो देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं. निखिल कामत ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के को फाउंडर हैं.
क्या है ब्रोकरेज फर्म 'जेरोधा'?
निखिल ने साल 2010 में अपने बड़े भाई नितिन कामत के साथ मिलकर ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की शुरुआत की. जिसने उन्हें लगातार बुलंदियों पर ला खड़ा कर दिया है. जेरोधा में लगातार निवेश करने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. साल 2020 में फोर्ब्स ने इन दोनों भाइयों को भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया.
जेरोधा में हैं 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स
जेरोधा के अलावा निखिल कामत ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon की भी शुरुआत की है. वहीं निखिल ने माना है कि पिछला एक साल कोरोना महामारी की वजह से मुश्किल रहा है लेकिन उनकी फर्म ने इस दौरान करीब 20 लाख नए ग्राहक जोड़े थे. वहीं जेरोधा में करीब 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.
इसे भी पढ़ें
गाड़ियों की रिटेल बिक्री में भारी गिरावट, आमदनी घटने से टू-व्हीलर्स की बिक्री पर ब्रेक
कोरोना की मार: मॉल्स की बिक्री में फिर गिरावट शुरू, पहली तिमाही में 20 से 25 फीसदी कम रहेगी बिक्री