Shimla News: शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है. एक लंबे इंतजार के बाद बुधवार को पहले सीजन का स्केटिंग सेशन हुआ. सुबह साढ़े आठ से दस बजे तक स्केटर्स ने बर्फ पर फिसलने का रोमांच का लिया. पहले दिन 16 लोग स्केटिंग करने पहुंचे.
स्केटिंग के पहले दिन बच्चों व बड़ों में काफी उत्साह देखने को मिला. आइस स्केटिंग करने आए बच्चों का कहना था कि वे पूरे साल इस समय का इंतजार करते हैं. सर्दी के इस मौसम में उन्हें स्केटिंग करने में बहुत आनंद आता है. वे जमकर इन पलों का लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से स्केटिंग करते आ रहे हैं.
पिछले साल 16 दिसंबर से शुरू हुई थी स्केटिंग
आइस स्केटिंग क्लब के सचिव पंकज प्रभाकर ने बताया की पिछले साल 16 दिसंबर से स्केटिंग शुरू हुई थी. इस बार दो दिन पहले स्केटिंग की शुरुआत हुई है. इस बार 70 से 80 सेशन होने की उम्मीद है. पहले दिन कम बच्चे ही पहुंचे हैं. एक दिन पहले 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर से जिम शुरू होगा, जिसमें आइस हॉकी, रेसिंग म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. इसके अलावा मौसम ने साथ दिया तो जनवरी के पहले हफ्ते में कार्निवाल करवाया जाएगा.
उम्र के हिसाब से तय किया गया सदस्यता शुल्क
बड़े लोगों के लिए पूरे सीजन का तीन हजार रुपये सदस्यता शुल्क तय किया गया है. 16 वर्ष से कम उम्र के स्केटर्स को 1,800 शुल्क देना होगा. बड़े लोगों के लिए आधे सीजन का शुल्क 2200, जूनियर के लिए 900 रुपये देने होंगे. जबकि स्केट्स के किराये के रूप में सीनियर को 1500 रुपये और जूनियर को 1200 रुपये प्रति सीजन के हिसाब से किराया चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र सिंह के परिवार पर घरेलू हिंसा का केस, अब 13 जनवरी को होगी अगली सुनवाई