(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट्स, अब तक मिले 795 मामले
Coronavirus New Strain in India: देश में पिछले 25 घंटे के दौरान कोरोना के 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 199 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा तीन राज्य है जहां पर कोरोना के एक्टिव करीब 75 फीसदी मामले हैं और ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब और केरल.
कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले विदेशी खतरनाक वैरिएंट के मामले नए लगातार बढ़ते जा रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में अब तक ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के 795 वैरिएंट्स मिले हैं. जाहिर है देश में कोरोना की एक और लहर के बीच विदेशी कोरोना वैरिएंट्स ने सरकार की चिंताओं को बढ़ाकर रख दिया है.
गौरतलब है कि देश में पिछले 25 घंटे के दौरान कोरोना के 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 199 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा तीन राज्य है जहां पर कोरोना के एक्टिव करीब 75 फीसदी मामले हैं और ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब और केरल.
45 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों को टीका
इस बीच मोदी सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा सकते हैं. हम अनुरोध करते हैं कि सभी तुरंत पंजीकरण कराएं और टीकाकरण कराएं.
The total number of cases with UK, South Africa and Brazil variants of the COVID virus in the country as on date is 795: Ministry of Health
— ANI (@ANI) March 23, 2021
उन्होंने कहा कि देश में टीका की भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. बता दें कि अब तक 45 साल से अधिक उम्र के बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा था.
पिछले 24 घंटो में 199 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जिसमें से 80% मौत सिर्फ 6 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और कर्नाटक. महाराष्ट्र और पंजाब में सबसे ज्यादा लोगों की जान इस संक्रमण से गई है. महाराष्ट्र में 58, पंजाब में 58, केरल में 12, छत्तीसगढ़ में 12, तमिलनाडु में 10 और कर्नाटक में 10 लोगों की मौत हुई है.
वहीं एक्टिव केस की बात करें तो देश में 3,45,377 केस हैं. जिसमें से 75% एक्टिव केस सिर्फ 3 राज्य महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं. अकेले महाराष्ट्र में देश के कुल एक्टिव केस का 62.71% केस है. वहीं केरल में 7.06% और पंजाब में 5.39% एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination India: मोदी सरकार का बड़ा फैसला- एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन