नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुआलगिरी और स्वालगिरी जाति को ओड़िशा में अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की हुयी बैठक मे इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश, 1950 में संशोधन के लिए अनुमति दी गयी ताकि ओड़िशा में अनुसूचित जातियों की सूची में संशोधन किया जा सके.
कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद अब इस संबंध में एक विधेयक संसद में पेश किया जाएगा. संसद का अनुमोदन मिल जाने के बाद इन समुदायों के सदस्य मौजूदा योजनाओं के तहत अनुसूचित जातियों को मिलने वाला लाभ उठा सकेंगे.