(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'घर आया मेरा परदेसी' गाने पर बुजुर्ग ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही ये सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है. इंटरनेट पर लोगों ने इस वीडियो में डांस कर रहे बुजुर्ग शख्स की ऐनर्जी की खूब प्रशंसा की साथ ही ढेर सारे कमेंट भी किए.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के सिंगिंग और डांस के वीडियो सामने आते रहते हैं जो हमारा मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, एक बुजुर्ग शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है. दो मिनट के आसपास के इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में बुजुर्ग 1951 में आई राज कपूर और नरगिस की फिल्म आवारा के एक गाने "घर आया मेरा परदेसी" पर नाचते नजर आ रहे हैं. उनके आस पास कई लोग जमा हैं जो तालियां बजाकर इस डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. इन बुजुर्ग शख्स के हौंसले और डांस के स्टेप से लग रहा है कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है.
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ये वीडियो ट्विटर पर लोगों के साथ शेयर किया. वीडियो शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "आप नाचना बंद कर देते हैं क्यूंकि आप बूढ़े हो गए हैं, आप बूढ़े हो गए हैं क्यूंकि आप नाचते नहीं हैं. इन चचाजान को देखिए."
You don't stop dancing because you grow old, you grow old because you stop dancing. Look at chacha jaan! pic.twitter.com/DkDkyxEZFG
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 13, 2019
हर्ष के इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद यूजर्स ने इन शख्स की खूब सराहना की और वीडियो को भी जमकर रिट्वीट किया. साथ ही कई लोगों ने प्यारभरे कमेंट भी किए. कुछ यूजर्स ने बुजुर्ग को सुपर तो किसी ने रॉकस्टार बताया.