नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के सिंगिंग और डांस के वीडियो सामने आते रहते हैं जो हमारा मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, एक बुजुर्ग शख्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है. दो मिनट के आसपास के इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में बुजुर्ग 1951 में आई राज कपूर और नरगिस की फिल्म आवारा के एक गाने "घर आया मेरा परदेसी" पर नाचते नजर आ रहे हैं. उनके आस पास कई लोग जमा हैं जो तालियां बजाकर इस डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. इन बुजुर्ग शख्स के हौंसले और डांस के स्टेप से लग रहा है कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है.
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ये वीडियो ट्विटर पर लोगों के साथ शेयर किया. वीडियो शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "आप नाचना बंद कर देते हैं क्यूंकि आप बूढ़े हो गए हैं, आप बूढ़े हो गए हैं क्यूंकि आप नाचते नहीं हैं. इन चचाजान को देखिए."
हर्ष के इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद यूजर्स ने इन शख्स की खूब सराहना की और वीडियो को भी जमकर रिट्वीट किया. साथ ही कई लोगों ने प्यारभरे कमेंट भी किए. कुछ यूजर्स ने बुजुर्ग को सुपर तो किसी ने रॉकस्टार बताया.