नई दिल्ली: फेसबुक की सतर्कता और दिल्ली पुलिस की तत्परता के चलते 39 साल के एक युवक की जान बचा ली गई है दरअसल ये युवक दिल्ली के द्वारका इलाके में रहता है. युवक फेसबुक लाइव पर आत्महत्या कर रहा था. यूएस में बैठे फेसबुक के कर्मचारियों ने जब देखा तो तुरंत दिल्ली पुलिस के साइबर सेल(cypad) से सम्पर्क किया.


डीसीपी साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस युवक के मोबाइल नंबर व पता मालूम किया और फिर के स्थानीय पुलिस की मदद से उसको उसके घर से बरामद कर लिया गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसकी जान बचा ली गई है.


क्या है मामला


डीसीपी cypad(साइबर सेल) अनेश रॉय का कहना है कि शुक्रवार की आधी रात के बाद 12 बजकर 50 मिनट पर यूएस से फेसबुक अलर्ट आया. जिसमें बताया गया कि दिल्ली के पालम गांव इलाके में एक युवक फेसबुक लाइव पर (सेल्फ हार्म)आत्महत्या कर रहा है. इस अलर्ट के बाद तुरंत ही फेसबुक एकाउंट की डिटेल्स के माध्यम से मोबाइल नम्बर हासिल किया गया.


मोबाइल नम्बर से उसका पता. जिसके बाद सेंट्रल कमांड रूम के माध्यम से स्थानीय पुलिस को पता बताया गया. ईआरवी( इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) को उस पते पर भेज गया. पुलिस जब घर मे दाखिल हुई तो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. उसने अपनी कलाई काटी हुई थी. उसे तुरंत ही एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसकी जान बचा ली गयी.


महज 40 मिनट में पूरी हुई सारी कवायद


डीसीपी अनेश रॉय का कहना है कि यह सारी कवायद लगभग 40 मिनट के अंदर पूरी कर ली गई और उस युवक की जान बचा ली गई. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि युवक की पत्नी की मृत्यु 2016 में हो गई थी. उसके दो छोटे बच्चे हैं. वह प्राइवेट नौकरी करता है. पत्नी की मौत से ही वह काफी दुखी है. अकेले दो बच्चों की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ रही है. शुक्रवार को शाम के समय पड़ोसियों से उसका झगड़ा हो गया था और उसी वजह से वह इतना तनाव ग्रस्त हो गया कि देर रात वह आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया.


यह भी पढ़ें.


राशन डिलीवरी मामलाः केजरीवाल पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सीएम दिल्ली की जनता को बरगला रहे हैं


Corona Update: 2 महीने बाद आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 2677 संक्रमितों की मौत