दिल्ली में सभी गली, मोहल्ला और कॉलोनियों में 'हरिजन' शब्द को डॉ. अम्बेडकर' के नाम पर बदला जायेगा
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सचिवालय में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मोहल्लों, मोहल्ला क्लीनिकों और कॉलोनियों में हरिजन शब्द को डॉ. अम्बेडकर से बदलने का प्रस्ताव रखा.
Delhi Government: दिल्ली सरकार ने अब 'हरिजन' शब्द के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने 'हरिजन' शब्द के स्थान पर 'डॉ. अम्बेडकर' शब्द के प्रतिस्थापन की अधिसूचना पारित की और निर्देश दिया कि अधिसूचना को जल्द से जल्द प्रभावी किया जाए. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण, कम पानी आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए.
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सचिवालय में कानून विभाग और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी गलियों, मोहल्लों, मोहल्ला क्लीनिकों और कॉलोनियों में 'हरिजन' शब्द को डॉ. अम्बेडकर' से बदलने का प्रस्ताव रखा.
Principal Secy Law, Secy SC/ST/OBC Welfare, Principle Secy UD, और अन्य अधिकारियों के साथ दिल्ली की सभी हरिजन कॉलोनी के नाम को डॉ० अंबेडकर के नाम से जाना जाए इसको लेकर बैठक की।
— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) June 1, 2022
हरिजन शब्द असंवैधानिक है जल्द कार्यवाही करके कॉलोनियों का नाम बदला जाए। pic.twitter.com/asxrQNlZpT
हरिजन शब्द के प्रयोग को लेकर क्या हैं भारत सरकार के दिशा-निर्देश ?
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद कि हरिजन शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए, बैठक आयोजित हुई. जिसमें 'हरिजन' से 'डॉ अम्बेडकर' शब्द के प्रतिस्थापन की अधिसूचना पारित की और निर्देश दिया कि अधिसूचना को जल्द से जल्द प्रभावी किया जाए.
अधिकारियों से क्या बोले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ?
इसके अलावा राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र के यूजीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर रखरखाव, दूषित और कम पानी आपूर्ति जैसे विभिन्न मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को कोई असुविधा न हो. उन्होंने सीमापुरी निर्वाचन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल आधार पर बैठक की और अधिकारियों को इस पर गौर करने के निर्देश दिए.
Caste Census: बिहार में जाति आधारित जनगणना को नीतीश कुमार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
Sidhu Moose Wala Murder: क्या सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे चुनाव? तैयार की जाने लगी है सियासी पिच