देश भर के पवित्र तीर्थ स्थलों की मिट्टी और जल को अयोध्या पहुंचाने का हो रहा है काम, आयोजन को भव्य बनाने की है योजना
जम्मू में डोगरा फ्रंट के बैनर तले जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी बड़े तीर्थ स्थलों का जल और पानी जमा किया गया और फिर विधि विधान से उसकी पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या भेजा गया.
5 अगस्त राम मंदिर के शिलन्यास के आयोजन को भव्य बनाने के लिए देश भर के पवित्र तीर्थ स्थलों की मिट्टी और जल को अयोध्या पहुँचाया जा रहा है. जम्मू से भी हिन्दू और मुसलमानो ने पूरे प्रदेश के पवित्र स्थानों के जल और मिट्टी को शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना किया.
राम मंदिर निर्माण में सहयोग के साथ साथ भाईचारे की अनोखी मिसाल शुक्रवार को जम्मू में उस समय सामने आयी जब जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के पवित्र तीर्थ स्थानों का जल और मिट्टी हिन्दू और मुसलमानो ने मिल कर जम्मू से अयोध्या के लिए रवाना किया. जम्मू में डोगरा फ्रंट के बैनर तले जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी बड़े तीर्थ स्थलों का जल और पानी जमा किया गया और फिर विधि विधान से उसकी पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या भेजा गया.
ढोल और बैंड के साथ इस जल और मिट्टी को भारत माता की जय के जयकारो के साथ रवाना किया गया. जम्मू से माता वैष्णों देवी के चरणों से जल, बान गंगा, देविका, बाबा सियाड, मानसर, चिनाब, रघुनाथ मंदिर समेत कई अन्य पवित्र तीर्थ स्थानों का जल और मिट्टी जम्मू से अयोध्या रवाना की गयी.