Mumbai News: मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के घर में चोरी की घटना सामने आई है. गौरतलब है कि मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वहीं, आर्यन खान ड्रग मामले के बाद समीर वानखेड़े सुर्ख़ियों में आए. दरअसल, समीर ही आर्यन खान ड्रग मामले की जांच का कर रहे थे. बता दें कि क्रांति रेडकर और समीर वानखेड़े पति-पत्नी हैं. 


क्रांति रेडकर और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के घर से साढ़े चार लाख रुपये चोरी हुए हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्रांति का आरोप है कि उसके घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही चोरी की है.


नौकरानी पर लगा चोरी का आरोप 


बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले क्रांति रेडकर ने एक एजेंसी के जरिए घर में काम करने के लिए एक महिला को काम पर रखा था, फिलहाल पुलिस उस एजेंसी से पूछताछ कर रही है जिसने महिला को नौकरी पर रखा था और महिला का पता जानने की कोशिश कर रही है. 


पुलिस ने इस मामले में बताया कि चोरी की घटना कुछ दिन पहले की है. क्रांति रेडकर को शक तब हुआ जब नौकरानी ने कुछ दिनों तक आना बंद तक दिया. फिर जाकर चोरी की घटना का खुलासा हुआ. अब पुलिस इस प्रकरण में जांच कर रही है. 


समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को किया था गिरफ्तार 


मालूम हो कि बीते दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह चर्चा आ गए थे.  


वहीं, क्रांति रेडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर रील्स, वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर क्रांति रेडकर को 315K लोग फॉलो करते हैं और यही वजह है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें: Avani Chaturvedi: देश में इतिहास रचने के बाद अब विदेशी धरती पर दिखेगी पायलट अवनि चतुर्वेदी की ऊंची उड़ान, भारत की बनेंगी पहचान