COVID-19: भारत के 7 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे कम कोरोना के मामले आए सामने, नहीं हुई एक भी मौत
भारत के 7 राज्य ऐसे भी हैं जहां सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं इन सात राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई है.
![COVID-19: भारत के 7 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे कम कोरोना के मामले आए सामने, नहीं हुई एक भी मौत There are 7 states of India where there are few corona cases and no deaths ANN COVID-19: भारत के 7 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे कम कोरोना के मामले आए सामने, नहीं हुई एक भी मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27011843/coronavirus-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एक ओर जहां भारत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं ऐसे भी कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां मामले ना के बराबर हैं. इसके अलावा ठीक होने वालों की संख्या भी काफी अच्छी है. देश में ऐसे सात राज्य हैं जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 40 है. वहीं सबसे अच्छी बात है कि इन सातों राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई है.
जिन सात राज्यों ने इस समय हालत काबू में है और अच्छे हैं वो राज्य अरुणाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी और त्रिपुरा हैं. इन सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हालात देश के बाकी राज्यों के मुकाबले काफी अच्छे है.
अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में अब तक एक एक मामले सामने आए हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में जो एक व्यक्ति संक्रमित हुआ था वो भी ठीक हो चुका है. वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो - दो मामले सामने आए थे और अब दोनों जगह पर एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. दोनों राज्यों में संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.
इसके बाद बात गोवा की जहां 7 मामले सामने आए थे. लेकिन अब ये 7 पूरी तरह संक्रमण से ठीक हो चुके है और गोवा में अब कोई कोरोना से संक्रमित नहीं है. वहीं पुडुचेरी की बात करे तो यहां भी 7 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए थे जिसमे से 3 लोग ठीक हो चुके है. इसके अलावा लद्दाख है जहां 20 लोगों इस वायरस से संक्रमित हुए थे लेकिन अब तक 14 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं. इन तीनों जगहों पर अच्छी बात है ये रही की लोग ठीक हो रहे है और किसी की संक्रमण से मौत नहीं हुई.
इन सात राज्यों में देश के बाकी राज्यों के तुलना में हालात काफी बेहतर है. राज्य सरकारों में भी यहां कोरोना से लडने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. वहीं केंद्र सरकार के लॉक डाउन को भी सख्ती से पालन कर रही है. वहीं देश में इस समय कुल 26917 कोरोना संक्रमित मरीज है. जिसमे 826 मरीजों की मौत हो चुकी है और 5913 ठीक हो चुके है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)