Corona Variant: बढ़ रहा कोरोना का खतरा! डॉ. एस के सरीन का दावा- जीनोम सीक्वेंसिंग में सामने आए ओमिक्रोन के 8 सब वेरिएंट
ईएलबीएस में कई सैंपल्स की सीक्वेंसिंग की गई है. मुझे लगता है कि ओमिक्रोन के 8 वेरिएंट हैं, जिनमें से एक प्रमुख वेरिएंट का जल्द पता लग जाएगा.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एस के सरीन ने बड़ा दावा किया है. दिल्ली में कोविड के मामलों पर डॉ. एस के सरीन ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि ओमिक्रोन के नए वेरिएंट आए हैं. आईएलबीएस में कई सैंपल्स की सीक्वेंसिंग की गई है. मुझे लगता है कि ओमिक्रोन के 8 वेरिएंट हैं, जिनमें से एक प्रमुख है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है.
डॉ. एस के सरीन ने कहा कि कि बच्चों के लिए खतरा ज्यादा है, क्योंकि उनका टीकाकरण पूरी तरह से नहीं हो सका है. इसके साथ ही लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए. वहीं एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि चूंकि बच्चों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है, इसलिए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम ज्यादा होता है. लगभग 2 साल से स्कूल बंद हैं, इसलिए इसे अब और स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें ही स्कूलों में जाने की इजाजत है.
There's a possibility that new variants of Omicron are emerging. Many samples were sequenced at ILBS. I think there're 8 variants of Omicron, which one is the dominating variant,we'll know soon: Dr SK Sarin, Director, Institute of Liver&Biliary Sciences,on Delhi Covid cases surge pic.twitter.com/HtAMlOYwFD
— ANI (@ANI) April 21, 2022
वहीं देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. यहां कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2641 हो गई है. इसी दौरान 24 घंटे में कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत हुई है और इलाज के बाद 314 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 5.70 हो गई है.
यह भी पढ़ें. कैसे भड़की हिंसा और क्या हैं दोनों पक्षों के दावे? ABP न्यूज़ के Sting Operation में कैद हुआ जहांगीरपुरी हिंसा का सच