नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है. इस बीच अब भारतीय रेलवे एक बार फिर नई ट्रेनें को शुरू करने पर विचार कर रहा है. माना जा रहा है रेलवे आने वाले कुछ ही दिनों में 100 ट्रेनें शुरू कर सकता है.


दरअसल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सुनीत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी कि, कोरोना संक्रमण के दौर में देशभर में 889 ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं अब जब स्थिति थोड़ी बेहतर दिख रही है तो रेलवे अगले चार से पांच दिनों में 100 ट्रेनें फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है.


राज्य सरकार की अनुमति से ट्रेन सेवाओं को बढ़ाया जाएगा- सुनीत शर्मा


उन्होंने कहा कि, यात्रियों की जरूरत के अनुसार साथ ही राज्य सरकार की अनुमति से ट्रेन सेवाओं को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मई और जून महीने में कई ट्रेनों को शुरू किया गया है. सेंट्रल रेलवे में 197 ट्रेनें, वेस्टर्न रेलवे में 154 ट्रेनें, नार्थर्न रेलवे में 38 ट्रेनें शामिल हैं. वहीं, 26 क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.


उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अधिकत्म ट्रेनें चलाई जा रही हैं- सुनीत शर्मा


सीईओ सुनीत शर्मा ने ये भी बताया कि, कोरोना की दूसरी लहर में भी हमने ट्रेन सेवाओं को बढ़ाया है. मार्च अप्रैल के महीने में ट्रेनों की संख्या 1500 तक पहुंच गई थी लेकिन कोरोना नियमों और पाबंदियों को देखते हुए संख्या को कम करना पड़ा. उन्होंने बताया इस वक्त उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अधिकत्म ट्रेनें चलाई जा रही हैं.


वहीं, उन्होंने प्राइवेट ट्रेनों के बारें में बात करते हुए कहा कि, अभी प्राइवेट ट्रेनों के चलाए जाने की दिशा में काम चल रहा है. जून महीने में टेंडर खुलने की प्रक्रिया होगी.


यह भी पढ़ें.


21 जून से वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी, जानिए- राज्यों को किस आधार पर केंद्र से टीके दिए जाएंगे