एलएसी पर चीनी सेना की तैनाती में नहीं आई कोई कमी, आई बॉल टू आई बॉल हैं दोनों सेनाएं: सूत्र
एलएसी के डेप्थ यानि पीछे वाले इलाकों से भारत की तैनाती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि चीनी सेना ऐसा पहले भी कह चुकी है और फिर वापस आ जाती है. भारत ने भी डेप्थ एरिया (एलएसी) से यानि करीब 100-150 किलोमीटर के दायरे में अपने सैनिकों को 'रोटेट' किया है.
नई दिल्ली: एलएसी के फ्रंटलाइन पर चीनी सेना की तैनाती में कोई कमी नहीं आई है. सेना के टॉप सूत्रों के मुताबिक, वहां दोनों देशों की सेनाएं आई बॉल टू आई बॉल हैं. एलएसी के डेप्थ यानि पीछे वाले इलाकों से भारत की तैनाती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि चीनी सेना ऐसा पहले भी कह चुकी है और फिर वापस आ जाती है.
भारत ने भी डेप्थ एरिया (एलएसी) से यानि करीब 100-150 किलोमीटर के दायरे में अपने सैनिकों को 'रोटेट' किया है. यानि नई रेजीमेंट्स को उन पुरानी रेजीमेंट्स से बदला है जो काफी समय से लेह और उसके आसपास रिजर्व फोर्स की तरह तैनात थीं. लेकिन फ्रंटलाइन सैनिक ठीक वैसे ही आई बॉल टू आई बॉल हैं जैसे आठ महीने से हैं.
आई बॉल टू आई बॉल की तर्ज पर मुस्तैद हैं भारतीय जवान पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी की एक तस्वीर सामने कल आई थी. इसमें भारत और चीन के टैंक, बीएमपी व्हीकल, सैनिक और टेंट दिखाई पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर रेचिन ला दर्रे की है, जहां क्रिसमस और नए साल के मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे गए थे. ये तस्वीर भारत की तरफ से ली गई है, लेकिन ये तस्वीर सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया विबो पर सामने आई थी.
हरे रंग से भारतीय सेना की डिप्लोयमेंट है, और लाल रंग वाली चीन की पीएलए सेना है. इस तस्वीर से पता चलता है कि दोनों सेनाएं 100 मीटर से भी कम दायरे में आई बॉल टू आई बॉल हैं यानि आमने सामने हैं. यह तस्वीर बताती है कि एलएसी पर हालात कितने संवेदनशील बने हुए हैं और कभी भी टकराव की स्थिति बन सकती है.
पूर्वी लद्दाख ही नहीं, LAC पर किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार- सेना प्रमुख पूर्वी लद्दाख में कई महीनों से जारी भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा एलान किया है. आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना केवल पूर्वी लद्दाख ही नहीं, बल्कि पूरी LAC पर उच्च स्तर की निगरानी रख रही है. सेना एलएसी पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि चीनी सेना से हमारी कोर कमांडर स्तर की 8 दौर की बातचीत हो चुकी है. हम 9वें दौर की वार्ता का इन्तज़ार कर रहे हैं. उम्मीद है कि बातचीत के जरिए हम समाधान का रास्ता निकाल पाएंगे.
यह भी पढ़ें- थाईलैंड ओपन खेलने गईं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव, खेलना मुश्किल नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के बीच WhatsApp की सफाई, कहा- हम किसी के साथ आपका डेटा नहीं कर रहे शेयर