दिल्ली में हो सकती है पानी की किल्लत, हरियाणा ने की आपूर्ति में कटौती
राघव चड्डा के अनुसार हरियाणा अपने सीएलसी ( कैरियर लाइन्ड चैनल) से 683 क्यूसेक की जगह फिलहाल सिर्फ 549.16 क्यूसेक पानी ही दिल्ली को दे रहा है और डीएसबी ( दिल्ली सब ब्रांच ) से 330 क्यूसेक की जगह सिर्फ 306.63 क्यूसेक पानी की आपूर्ति कर रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली में पानी का संकट गहरा सकता है. हरियाणा से आने वाले पानी की आपूर्ति हरियाणा ने कम कर दी है. इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली जल बोर्ड के उपाद्यक्ष राघव चड्डा ने बताया कि हरियाणा से कम पानी छोड़ा गया है, उसकी वजह से दिल्ली में पानी का उत्पादन कम हुआ है. फिलहाल दिल्ली के दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वज़ीराबाद और चंद्रावल अपनी क्षमता से कम काम कर रहे हैं.
राघव चड्डा के अनुसार हरियाणा अपने सीएलसी ( कैरियर लाइन्ड चैनल) से 683 क्यूसेक की जगह फिलहाल सिर्फ 549.16 क्यूसेक पानी ही दिल्ली को दे रहा है और डीएसबी ( दिल्ली सब ब्रांच ) से 330 क्यूसेक की जगह सिर्फ 306.63 क्यूसेक पानी की आपूर्ति कर रहा है. यही वजह है कि वज़ीराबाद और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 30% और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 15% तक प्रोडक्शन कम हो गया है. साथ ही हरियाणा सरकार के रवैये पर भी राघव चड्डा ने कहा है कि सीवरेज की अनियांत्रिक डंपिंग हो रही है, जिसकी वजह से गुणवत्ता लैब ने जो सैंपल उठाए हैं, उसमें अमोनिया दिख रहा है.
राघव चड्डा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि दिल्ली जल बोर्ड लगातार हरियाणा सरकार के संपर्क में है और जल्द से जल्द हल निकालने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, "केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शिखावत मैंने अपील की है कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें और हरियाणा सरकार को निर्देश दें कि दिल्ली का हिस्सा दिया जाए और अमोनिया के बढ़ते स्तर को कम किया जाए."
मराठा आरक्षण : SC ने सभी राज्यों से जवाब मांगा, कहा- फैसले का असर पूरे देश पर पड़ेगा