देशभर में मानसून का दौर जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया है कि इन सभी जगहों पर 23 और 24 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक 22-24 जुलाई तक राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार है. विभाग की तरफ से मंगलवार शाम दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश कम हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली में आज बादल बरस सकते हैं. 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच कोंकण और गोवा और इनसे सटे मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण गुजरात में 23 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 24 जुलाई को यह बढ़कर अति भारी बारिश का रूप ले सकती है.
इन राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश
बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अंडमान और निकोबार आईलैंड्स, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, रायलसीमा, तेलंगाना और तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में बदल गरज सकते हैं. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान के कुछ भागों में मानसूनी हवाएं आज शुक्रवार से सक्रिय होने लगी हैं. पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, लक्षद्वीप और दक्षिण गुजरात में आज हल्की बारिश की संभावना है. बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच येदियुरप्पा ने विधायकों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया