(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: 10-12 घंटे की बिजली कटौती से मचा हाहाकार, सड़कों पर उतरे नाराज लोग
Jammu and Kashmir Power Crisis: पानी और बिजली की किल्लत के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी.
Jammu and Kashmir: देश भर में इस समय बिजली की किल्लतों से जूझना पड़ रहा है. जम्मू कश्मीर में भी बिजली के लिए हाहाकार मचा है और संभाग में 10 से 12 घंटे की बिजली की कटौती से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बिजली की हो रही इस भारी किल्लत से राजनीतिक दलों समेत आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पानी और बिजली की किल्लत के खिलाफ जम्मू में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बिजली की कटौती से आम आदमी ही नहीं व्यापारी और उद्योगपति भी परेशान हैं.
इसके पहले मंगलवार को मुख्य अभियंता कार्यालय ने कनाल रोड पर प्रदर्शन भी किया था. डोंगरा फ्रंट में शिवसेना ने खाली बर्तनों के साथ रैली भी निकाली थी. पूरे मामले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. आलम ये है कि मौजूदा समय में शहरवासी बिजली और पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं और घरों में बिजली न होने के कारण अब पानी का संकट भी गहरा गया है.
10-12 घंटे बिजली कटौती से पूरा शहर परेशान
पूरे देश की तरह जम्मू में भी बिजली के लिए हाहाकार मचा है और लोग पानी और बिजली के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. आलम यह है कि जम्मू में बिजली 10 से 12 घंटे काटी जा रही है जिसका सीधा असर यहां की पीने के पानी की व्यवस्था पर भी पड़ा है. कांग्रेस का आरोप है कि बिजली की कटौती से न केवल आम लोग बल्की व्यापारी और उद्योगपति भी परेशान हैं.
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करने वाले बीजेपी नेता अब प्रदेश में बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में विफल रहे हैं. जम्मू में आम लोग भी बिजली और पानी की कटौती से परेशान है. जम्मू में महिलाओं ने हाथों में घड़े लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Kabul Blast: मस्जिद में हुए धमाके में 10 नमाजियों की मौत, 20 घायलः तालिबान