नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव होंगे. उनका बयान जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के बीच तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर आया है.


देवगौड़ा ने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं है कि मध्यावधि चुनाव (कर्नाटक में) होंगे. उन्होंने (कांग्रेस) कहा कि वे पांच साल तक हमारा समर्थन करेंगे, लेकिन अब उनके व्यवहार को देखिए. वह बेंगलुरु में पत्रकारों से बात कर रहे थे.


राज्य में लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद जेडीएस और कांग्रेस दोनों के नेता सार्वजनिक रूप से अपने मतभेदों को हवा दे रहे हैं. दोनों ही पार्टियों ने एक-एक सीट जीती है. बीजेपी ने राज्य में लोकसभा की 28 में से 25 सीटें जीती थीं. गौड़ा ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सूचित किया था कि वे दोनों दलों के नेताओं द्वारा बार-बार सार्वजनिक बयानबाजी से आहत थे.


कांग्रेस नेता सिद्धारमैया द्वारा दिए गए बयानों के बारे में पूछे जाने पर, देवगौड़ा ने कहा, ''मैं अब प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, पर्याप्त समय है.'' बता दें कि सिद्धारमैया ने कथित तौर पर कहा था कि अगर वह अकेले आम चुनाव लड़ते तो कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती. बीजेपी को सरकार बनाने से दूर रखने के लिए पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद जेडीएस और कांग्रेस ने गठबंधन किया था. 224 सदस्यीय विधानसभा में दोनों ने मिलकर 114 सीटें जीती. (कांग्रेस ने 77 और जेडीएस) ने 37)


राज्यसभा में उठा बिहार में बच्चों की मौत का मुद्दा, सदन ने दी श्रद्धांजलि


यह भी देखें