ट्रैक्टर रैली के चलते दिल्ली में बंद रहेंगे कई रुट्स, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक ऑपरेशंस) मीनू चौधरी ने कहा- ट्रैक्टर रैली के चलते कुछ रुट्स पर डायवर्जन किए जाएंगे. NH-44 के ट्रैफिक को सिंघू शनि मंदिर, अशोक फार्म, सुंदरपुर, मुकरबा चौक पर डायवर्ट किया जाएगा.
नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को अगर आप घर से कहीं निकलते हैं तो जरा संभल के, क्योंकि सही रास्ते की जानकारी नहीं रही तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्रदर्शनकारी किसानों की तरफ से दिल्ली में परेड के बाद ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. ट्रैक्टर रैली के चलते मंगलवार को कई मार्गों को बंद रखा जाएगा जबकि कुछ के रुट्स डायवर्ट किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस की तरफ से सोमवार को इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है.
दिल्ली ट्रैफिक के बारे में बताते हुए दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक ऑपरेंशस) मीनू चौधरी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली तीन रुट्स पर होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बंदोबस्त किए हैं, जो सोमवार की शाम से ही शुरु हो जाएंगे. इसके चलते कुछ रुट्स प्रभावित रहेंगे.
जो रुट्स प्रभावित रहेंगे वो हैं-
1-सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर कंझावला, कुटुबगढ़ से औचंदी बॉर्डर
2-दूसरा रूट टिकरी बॉर्डर, नांगलोई बापरोला रोड, रोहतक
3-तीसरा रूट- गाजीपुर बॉर्डर, एनएच 24 से आईएसबीटी आनंद विहार
4-एनएच 24 पर कोंडली की साइड से ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा
5-अप्सरा बॉर्डर की तरफ आने वाले ट्रैफिक को मनाही रहेगी
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक ऑपरेशंस) मीनू चौधरी ने कहा- ट्रैक्टर रैली के चलते कुछ रुट्स पर डायवर्जन किए जाएंगे. एनएच-44 के ट्रैफिक को सिंघू शनि मंदिर, अशोक फार्म, सुंदरपुर, मुकरबा चौक पर डायवर्ट किया जाएगा. कंझावला के ट्रैफिक को कराला, कंझावला गांव, कुतुब गढी रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
उन्होंने कहा- हम आम जनता को यह सलाह देते हैं कि एनएच-10, रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई, नजफगढ़ रोड़ और नजफगढ़-झड़ौदा बॉर्डर पर जाने से बचें.
ये भी पढ़ें: शरद पवार का राज्यपाल पर निशाना, बोले- कंगना रनौत से मिलने का वक़्त है लेकिन किसानों से नहीं