नई दिल्लीः रविवार को केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार होना है और सबसे बड़ी चर्चा और अटकलें अगले रक्षा मंत्री के नाम पर हो रही है. अटकलों के बाजार में 3 नाम आगे चल रहे हैं. सियासत के गलियारे में सबसे अहम चर्चा यही है कि देश का रक्षा मंत्री कौन बनेगा? कल मंत्रिमंडल का विस्तार है लेकिन अब भी रक्षा मंत्री को लेकर पेंच फंसा हुआ है.


देश के अगले रक्षा मंत्री के नाम को लेकर पेंच कुछ ऐसा फंसा है कि खुद पीएम ने अपने चार मंत्रियों राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी से कहा कि आप लोग मिल कर तय करें और बताएं कि रक्षा मंत्री किसे बनाया जा सकता है?


पिछले एक हफ्ते से सरकार के ये चार मंत्री आपस में कई बार बातचीत कर चुके हैं लेकिन देश के अगले रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए उसका नाम अब तक तय नहीं कर पाए हैं. मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार अरुण जेटली के पास है लेकिन अब चीन और पाकिस्तान से तनाव के बीच रक्षा मंत्री के पद के लिए एक कद्दावर नेता की तलाश है.


सूत्रों की मानें तो

  • बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर रेस में सबसे आगे हैं.

  • रेल मंत्रालय से इस्तीफे की पेशकश कर चुके सुरेश प्रभु के नाम की चर्चा है.

  • सीनियर मंत्री नरेंद्र तोमर का विभाग बदलकर रक्षा मंत्रालय दिए जाने की भी अटकलें हैं.


तो फिलहाल रक्षा जैसे बड़े मंत्रालय के लिए कयास भी बड़े-बड़े हैं लेकिन रक्षा मंत्री बनेगा कौन ये तो ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा.


LIVE: राष्ट्रपति भवन से सांसदों को निमंत्रण जाना शुरु, कल सुबह 10.30 बजे शपथ ग्रहण- सूत्र