एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus के बारे में फेक हैं यह 5 खबरें, कहीं आप भी तो नहीं कर बैठे यकीन?
दावा किया जा रहा है कि कनिका कपूर से प्रिंस चार्ल्स को हुआ कोरोना. वहीं, वायरल हो रही है एमपी में गोली मारने के आदेश की फर्जी खबर.
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना का कोहराम जारी है. अलग-अलग राज्यों में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मशक़्क़त कर रही है. अब तक 1190 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 29 लोगों की इस ख़तरनाक वायरस के कारण मौत भी हो गई है. ऐसे संक्रमण और संकट के काल में भी लोग फेक न्यूज़ शेयर कर रहे हैं. आज आपको हम ऐसी ही 5 ख़बरों के बारे में बता रहे हैं. जांचिए कि कहीं आप भी तो इन्हें सच नहीं मान बैठे.
- सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है. यह अवधि 49 दिन तक की हो सकती है. सरकार की ओर से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि सरकार का ऐसा कोई विचार नहीं है.
- एक वायरल ख़बर के मुताबिक़, एमपी में 1 अप्रैल से घरों से बाहर निकलने पर गोली मार दी जाएगी. ऐसा कोई भी आदेश मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने जारी नहीं किया है. यह अफ़वाह है. एमपी के जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन किया है.
- तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि कनिका कपूर के ज़रिए ही प्रिंस चार्ल्स को कोरोना संक्रमण हुआ है. यह ख़बर भी फेक हैं. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वो 2018 और 2015 की है. तब कोरोना वायरस संक्रमण था ही नहीं.
- एबीपी न्यूज़ के टीवी स्क्रीनशॉट में दावा, आधी रात से बंद हो जाएगा इंटरनेट. ऐसी कोई भी ख़बर एबीपी न्यूज़ ने प्रसारित नहीं की है. यह फोटोशॉप की हुई इमेज है जिसे असामाजिक लोग वायरल कर रहे हैं. इंटरनेट बंदी की कोई घोषणा सरकार ने नहीं की है.
- दिल्ली के एक डॉक्टर की इलाज करते हुए कोरोना से हो गई मौत. यह ख़बर बिल्कुल निराधार है. देश में किसी भी डॉक्टर की मौत कोरोना का इलाज करने के दौरान नहीं हुई है. जो तस्वीर शेयर की जा रही है वो दुबई के डॉक्टर है और वो डॉक्टर जीवित भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion