शपथग्रहण समारोह: हिंदीभाषी तीन बड़े राज्यों में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही है. इसके बाद आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम के रूप में सचिन पायलट ने सीएम पद की शपथ ले भी ली है. इस शपथग्रहण समारोह को विपक्षी एकता के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है और विपक्षी दल के बड़े नेता राजस्थान में अशोक गहलोत के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं.
अशोक गहलोत के शपथग्रहण समारोह को कर्नाटक में हुए कुमारास्वामी के शपथग्रहण की तरह विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाने के रूप में देखा जा रहा है. समारोह में विपक्ष समेत कांग्रेस पार्टी के भी तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं. इन नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, तारिक अनवर, शरद यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन जैसे बड़े नेता अशोक गहलोत के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं.
समारोह में शामिल हुए नेताओं में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्लाह और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बड़े नाम हैं. इसमें अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नेता संजय सिंह भी शामिल हुए. उनके शामिल होने से इस बात के संकेत मिलेंगे कि क्या दिल्ली में आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में क्या कोई गठबंधन की राह तैयार हो सकती है. मोदी कैबिनेट से हाल में ही नाता तोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा भी इसमें शरीक हुए.
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी खबर दक्षिण भारत की बड़ी राजनीतिक पार्टी डीएमके ने दी. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने अपनी तरफ से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर दिया है. हालांकि, विपक्षी एकता की राह में यह जरूर झटका है कि समारोह में विपक्ष की तीन बड़ी धूरी मायावती, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी गैर हाजिर रहे. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 सालों के शासन को हटाते हुए राज्य में गद्दी हासिल की है. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है.
यह भी पढ़ें-
1984 दंगा: दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा दी
देखें वीडियो-