जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लगातार दर्शकों को मनपसंद लेखकों, कथाकारों, साहित्यकारों और अन्य दिग्गज हस्तियों को सुनने का मौका मिल रहा है. अब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांचवें दिन भी बेहतरीन वक्ताओं को सुनने का मौका मिलेगा. 


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांचवें दिन मशहूर पॉप आइकन ऊषा उत्थुप दर्शकों को अपनी जिंदगी के बारे में बताएंगी. वह संघर्ष और सफलता तक की जर्नी साझा करेंगी. वह उनकी जीवनी 'द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ ऊषा उत्थुप' नामक किताब पर चर्चा करेंगी.


ऊषा उत्थुप के अलावा अफगान-कनाडाई गायिका मोजदाह जमलजादा भी एक सत्र में हिस्सा लेंगी. मोजदाह जमलजादा, अपनी जीवनी 'वॉयस ऑफ रिबेलियन: हाउ मोजदाह जमलजादा होप टू अफगानिस्तान बाई रॉबर्टा स्टेली विथ जर्नलिस्ट ज्योति मल्होत्रा' नामक किताब पर बात करेंगी.


इनके अलावा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्राचीन कला के प्रोफेसर और शास्त्रीय कला अनुसंधान केंद्र के निदेशक पीटर स्टीवर्ट एक सत्र में होंगे. इनके अलावा ममता कालिया, मृदुला गर्ग और रेखा सेठी 'कुछ बातें कुछ यादें' नामक स में हिस्सा लेंगी.


उनके अलावा ब्रिटिश लेखिका मोनिका अली, जिनके पहले उपन्यास 'ब्रिक लेन' को बुकर पुरस्कार के लिए चुना गया है, बी रोलेट के साथ बातचीत में शामिल होंगी.