इन पांच राज्यों और शहरों में सामने आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज और हुई हैं ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस का कहर कुछ राज्यों और शहरों में सबसे ज्यादा है. इसी बीच सरकार ने एक बार फिर दावा किया है कि लॉकडाउन ने कोरोना महामारी पर ब्रेक लगाने में क़ामयाबी हासिल की है.
मुंबई: देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1,18,447 पहुंच गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक कुल 3,583 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 48533 मरीज अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
भारत में सबसे ज्यादा मामले करीब 80% पांच राज्यों से हैं. ये राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश. वहीं 60% मामले सिर्फ 5 बड़े शहरों से आते हैं यह शहर हैं मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और ठाणे.
वहीं इस संक्रमण से मौत की बात की जाए तो इन पांच राज्यों में देश में हुई संक्रमण से मौत में से क़रीब 80 फ़ीसदी मरीजों की मौत इन राज्यों में हुई है. राज्य है महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली. वही इन पांच शहरों में कोरोना के संक्रमण से 60 फ़ीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है. यह शहर है मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और कोलकाता.
सरकार का कहना है कि अगर सही समय पर सरकार लॉकडाउन नहीं होता तो ये आंकड़े और बढ़ते. सरकार के एक अनुमान के मुताबिक अगर लॉकडाउन नहीं होता तो देश में 20 लाख केस होते और 54 हजार लोगों की इस संक्रमण से मौत हो जाती. लेकिन सही समय पर फैसला लिया गया और ऐसा नहीं हुआ. देश में लॉकडाउन की वजह से उतने संक्रमण के मामले सामने नहीं आए.
जम्मू-कश्मीर:अमरनाथ यात्रा 2020 पर संशय बरकरार, देखें-बाबा बर्फानी की ताजा और खास तस्वीरें सेना ने कहा- विदेश से हथियार और दूसरे साजो-सामान लेने पर नहीं है कोई प्रतिबंध