नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के केस 9 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. बीते एक दिन में 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9 लाख, छह हजार, 752 पहुंच गई. वहीं, 23, 727 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और मौतें सिर्फ पांच राज्यों से सामने आए हैं.


इन पांच राज्यों से आए हैं सबसे ज्यादा केस


भारत के पांच राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस और मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा संक्रमण से मौत और मामले महाराष्ट्र में है.


किस राज्य में कितने संक्रमण के मामले


महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 2 लाख, 60 हजार, 924 संक्रमित मरीज है जबकि 10,482 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. वहीं दिल्ली में 1 लाख,13 हजार, 740 मरीज हैं और 3,411 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 1 लाख, 42 हजार, 798 संक्रमित मरीज़ हैं, जिसमें से 2,032 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में 42 हजार, 722 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जिसमें 2,055 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह कर्नाटक में 41,581 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिसमें से 757 मरीजों की मौत हो चुकी है.


इन पांच राज्यों में कुल 6 लाख, एक हजार, 765 संक्रमण के मामले हैं जो भारत में कुल मामले का 66.36% है. वहीं पांच राज्यों में मौत के आंकड़ों को जोड़े तो कुल 18,737 मौत हुई हैं, ये भारत में हुई कुल मौत का 78.96% है.


क्या है इन राज्यों में रिकवरी रेट


इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में है. पांचों राज्यों में नए केस रिपोर्ट होने के साथ रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा संक्रमण से रिकवरी राजधानी दिल्ली में हुई हैं.




  • दिल्ली में सबसे ज्यादा 80.28% रिकवरी रेट, अब तक 91,312 मरीज ठीक हुए है.

  • गुजरात में 69.68% रिकवरी रेट है और अब तक 29,770 मरीज ठीक हुए है.

  • तमिलनाडु में 64.82% रिकवरी रेट है और 92,567 मरीज ठीक हुए.

  • महाराष्ट्र में 1,44,507 मरीज ठीक हुए है और रिकवरी रेट 55.38% है.

  • कर्नाटक में अब तक रिकवरी रेट 39.07% है और 16,248 मरीज ठीक हुए है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल मरीज 9 लाख, 06 हजार ,752 केस हैं, जिसमें से 3 लाख,11 हजार, 565 एक्टिव मरीज़ हैं. वहीं 23,727 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. अब तक कोरोना संक्रमण से 5 लाख, 71 हजार, 459 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं देश में रिकवरी रेट 63.02% है.


यह भी पढ़ें-


भारत में यहां मौजूद है दुनिया का सबसे विशालकाय बरगद का पेड़, भव्यता देख रह जाएंगे हैरान; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज
अल्मोड़ा में उगाया गया 7.1 फुट खड़ा धनिया का पौधा, देवभूमि के किसान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज