नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. देश में कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं और 2,263 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 75% दस राज्यों में है और इसी तरह 82% मौतें दस राज्यों में हुई है. भारत के कुल एक्टिव केस में 59% पांच राज्यों में है.


पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं और 2,263 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिसमे से 1,86,920 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 1,36,48,159 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश में अब 24,28,616 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा हैं, ये कुल संक्रमित का 14.93% है.


24 घंटों में 1,37,188 एक्टिव मामलों की बढ़ोतरी


पिछले 24 घंटों में 1,37,188 एक्टिव मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारत में कुल 24,28,616 एक्टिव केस में 59.12% एक्टिव केस पांच राज्यों में है. ये पांच राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में 7,01,614 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस का 28.88% है. उत्तर प्रदेश में कुल 2,59,810 एक्टिव केस है और ये कुल एक्टिव केस है 10.70% है. कर्नाटक में 1,96,255 एक्टिव केस है जो कि 8.08% है. केरल में 1,56,554 एक्टिव केस है जोकि 6.45% है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में 1,21,555 एक्टिव केस है जोकि कुल एक्टिव केस का 5.01% है.


वहीं पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से 75% नए मामले दस राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 67,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34,254, केरल में 26,995, दिल्ली में 26,995, कर्नाटक में 25,795, छत्तीसगढ़ में 16,750, राजस्थान में 14,468, गुजरात मे 13,105, तमिलनाडु में 12,652 और मध्य प्रदेश में 12,384 नए मामले सामने आए हैं. 


भारत में रिकवरी रेट 83.92% है


इसी तरह से पिछले 24 घंटों में हुई मौतों में से 82% मौत दस राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 लोगों की मौत हुई है पिछले 24 घंटों में. इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, उत्तर प्रदेश में 195, गुजरात में 137, कर्नाटक में 123, झारखंड में 106, पंजाब में 75, मध्य प्रदेश में 75 और तमिलनाडु में 59 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. 


कोरोना संक्रमण से अब तक 1,36,48,159 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 83.92% है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.15% है. 


यह भी पढ़ें-


ऑक्सीजन की आपूर्ति आसान बनाने के मिशन में अब उतरी भारतीय वायुसेना