नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके चार प्रत्याशियों के आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की भी संभावना है. इन उम्मीदवारों में पार्टी प्रवक्ता आतिशी, राघव चढ्ढा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.


सूत्रों के मुताबिक पार्टी जहां एक तरफ 2015 के अपने ज्यादातर प्रत्याशियों को फिर से इन चुनावों में उतार सकती हैं, वहीं लोकसभा चुनाव लड़ चुके चार उम्मीदवारों पर भी अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भरोसा जता सकती है. वहीं सूत्रों की मानें तो दिल्ली में आगामी चुनावों में युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट और पार्टी के प्रवक्ता, राघव चढ्ढा दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी या मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर से चुनाव लड़ सकते हैं. चढ्ढा दक्षिणी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.


सूत्रों ने बताया कि पार्टी की एक अन्य प्रवक्ता और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रणाली में क्रांति का श्रेय हासिल कर चुकीं आतिशी को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर या दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था.


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इनके अलावा लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिम सीट से लड़ चुके गुग्गन सिंह को बवाना से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से आम चुनाव लड़ चुके दिलीप पांडे को तिमारपुर से टिकट मिल सकता है. हालांकि इन नामों पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


ये भी पढे़ं


संजय राउत की सलाह- राहुल गांधी को सावरकर का गलत इतिहास पता है, कांग्रेस नेता उन्हें सही बताएं


नागरिकता संशोधन कानून: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और शिवसेना पर साधा निशाना