(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BHU में संस्कृत विवाद से चर्चा में आए फिरोज खान के पिता को मिलेगा पद्म श्री
61 साल के मुन्ना मास्टर जयपुर के बगरू में रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने श्री श्याम सुरभि वंदना नाम से किताब भी लिखी है.
नई दिल्ली: आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना भाषण भी दिया. गणतंत्र दिवस को लेकर शनिवार को पद्म पुरस्कारों का भी एलान किया गया. बता दें कि इस बार राजस्थान के जयपुर शहर में रहने वाले भजन गायक रमजान खान उर्फ मुन्ना मास्टर को पद्मश्री से नवाजा गया है. मुन्ना मास्टर भगवान श्रीकृष्ण और गाय पर भक्ति गीतों के लिए जानें जाते हैं.
क्या था पूरा मामला मुन्ना मास्टर प्रोफेसर फिरोज खान के पिता हैं. बता दें कि ये वही फिरोज खान हैं जिनका बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत निकाय में नियुक्ति को लेकर बवाल हुआ था. फिरोज खान की 5 नवंबर को बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर इंटरव्यू के बाद उनकी नियुक्ति की गई थी. जिसके बाद बीएचयू के छात्रों ने इस बात का विरोध किया और 7 नवंबर से छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद फिरोज खान को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उन्होंने संस्कृत विभाग के कला संकाय में नियुक्ती मिली.
इन्हे मिलेगा पद्म विभूषण इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया है. इनमें अरुण जेटली (मरणोपरांत), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशा (मरणोपरांत),सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा शामिल हैं.
इन्हे मिलेगा पद्म भूषण इस बार 16 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है. इनमें नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), निल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, मुमताज अली, मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, अमनोहर पर्रिकर, प्रो जगदीश सेठ, पीवी सिंधु, वेणु श्रीनिवासन, मनोज दास और बालकृष्ण दोषी शामिल हैं.
इन्हे मिलेगा पद्म श्री सम्मान इस बार कुल 118 हस्तियों को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है. इनमें कंगना रनौत, एकता कपूर,अदनान सामी, करण जौहर, लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर और सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण शामिल हैं. इसके अलावा 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी पद्म श्री (मरणोपरांत) से नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
71वां गणतंत्र दिवस समारोह: देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, राजधानी छावनी में तब्दील
गणतंत्र दिवस: सोनिया गांधी ने दी शुभकामनाएं, आर्थिक मंदी-बेरोजगारी को लेकर सरकार पर साधा निशाना